यहां टूटी सड़क को ठीक करने की ट्रांसजेंडर्स ने की सराहनीय पहल

Facebooktwittergoogle_plusredditpinterestlinkedinmail

फोकस भारत। थर्ड जेंडर यानि किन्नर। जिन्हें अब तक खुशी के मौके पर ताली बजाते ही देखा गया है। लेकिन बदलाव के साथ ट्रांसजेंडर अपनी मेहनत और लगन के साथ समाज में मिसाल कायम कर रहे है। क्योंकि इन्हें अगर मौका दिया जाए तो यह किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है। बस जरुरत है इन्हें प्यार और सम्मान की। कुछ ऐसी ही नजरी पेश की है झारखंड राज्य के किन्नरों ने। जमशेदपुर जिले के टाटा नगर स्टेशन पर टूटी सड़क को ठीक करने के लिए ट्रांसजेंडर्स ने पहल की और ट्रांसजेंडर सोशल एक्टिविस्ट रजिया और अमरजीत सिंह, शेर गिल, डोली, साहिल, बेबो, सोमिया ने यह कदम उठाया। तस्वीरों में नजर आ रहा है कि सड़क टूटी पड़ी है, बड़ा सा गड्डा बना हुआ है। लेकिन थर्ड जेंडर ने अपना फर्ज समझते हुए इस गड्डे को भरा और टूटी सड़क की मरम्मत की।

उथान संस्था के संस्थापक अमरजीत सिंह ने बताया कि सिर्फ सड़कों पर झाडू लगाने से ही भारत स्वस्थ नहीं होगा। बल्कि हमें सडकों की हालत भी सुधारनी होगी। और सरकार नहीं चलती सङक पर हम और आप चलते हैं इसलिए पहले हमारा काम है।


Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.