फोकस भारत। जयपुर के रामगंज थाने इलाके में किन्नर हसीना शेख के साथ बदमाशों ने बदसलूकी की। 1 फरवरी को हसीना ने रामगंज थाने में मामला दर्ज कराया गया है। ट्रांसजेंडर हसीना शेख ने फोकस भारत को बताया कि 1 फरवरी को रामगंज थाने इलाके में जा रही थी तभी कुछ बदमाशो ने उनके साथ बदसलूकी की और चाकू मारने की धमकी दी। इतना ही नही हसीना के कपडे फाड़ने के बाद उनकी चोटी भी काटी। वहां मौजूद लोगो ने इसका वीडियो बनाया जो वायरल हो रहा है। हसीना ने रामगंज थानें में रिपोर्ट दर्ज भी कराई है और उनके साथ मारपीट भी हुई । पुलिस ने मेडिकल भी कराया है। लेकिन हसीना ने बताया कि अभी तक 4 दिन गुजरने के बाद कई ठोस कार्रवाई नही की है।


किन्नरों के साथ हफ्ता वसूली-
सांगानेर की गादीपती मनीषा गुरु ने बताया कि आए दिन रामगंज इलाके में बदमाशो का गिरोह है जो हमसे हफ्ता वसूली करता है। पैसे नहीं देने पर मारपीट और जान से मारने की धमकी दी जाती है। अब तक डर की वजह से चुप थे लेकिन हसीना के साथ जो घटना हुई है उसने जुर्म के खिलाफ आवाज उठाने पर मजबूर कर दिया है। हमें इंसाफ और सुरक्षा चाहिए।
महिला आयोग ने दिया कार्रवाई का आश्वासन-
राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा को फोकस भारत ने घटना से अवगत कराया तो उन्होंने डीसीपी नोर्थ को एफआईआर पर जल्द ठोस कार्रवाई करने के निर्देस दिए है। और किन्नरों के साथ दुबारा ऐसा ना हो उसके लिए भी पुलिस को पाबंद किया है।
लोगों ने नहीं की किन्नर की मदद
हसीना के साथ जब बदसलूकी हो रही थी तब मौके पर भीड जमा थई लेकिन किसी ने उन बदमाशो को रोकने की कोशिश नही की। ये शर्मनाक चेहरा हमारे समाज का है । जो किन्नरो के प्रति अपनी संकीर्ण सोच को दर्शाता है।