71 वां स्वतंत्रता दिवस: ट्रांसजेंडर्स ने झंडा रोहण कर मनाया आजादी का जश्न

Facebooktwittergoogle_plusredditpinterestlinkedinmail

फोकस भारत।झारखंड राज्य के जमशेदपुर में 15 अगस्त को आजादी का 71 वां जश्न थर्ड जेंडर ने मनाया। दरअसल अब तक थर्ड जेंडर यानि किन्नरों को नाचते गाते- ताली बजाते ही लोगो ने देखा है। लेकिन Independent Day के मौके पर धटकीडीह बस्ती के किन्नरों ने नई पहल की है। साथ ही समाज में संदेश भी दिया है। समानता और बराबरी का संदेश।

इस खास अवसर पर सारे जहाँ से अच्छा हिन्दूस्तान हमारा गीत गुनगुनाते हुए, तिरंगे को सलाम करते हुए, भारत माता ,भगत सिंह जैसे शहीदों के नारे लगाते हुए और हमारे देश के सेना के वीरों को भी याद करते हुए किन्नर नजर आए।

इसमें Tata steel URBAN SERVICES से Shalni, Fpai की Branch Manager Padma kumri, Rani marli, Utthaan jsr के secretary Amarjeet singh, Prsident Rajiya, Niraj singh, Anand singh, Doli, Sahiba , babli Arohi ,Pakhi ने शिरकत की । ये निश्चित रुप से समाज में बदलाव के संकेत है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.