The Poetry Recitals की कामयाबी का पहला साल, जश्न में सजी कविताओं की महफिल

Facebooktwittergoogle_plusredditpinterestlinkedinmail

फोकस भारत/जयपुर। The Poetry Recitals की ओर से लाल कोठी के O2- The Plant Cafe में आयोजित “poetry show ” में जयपुरवासियों ने जमकर लुत्फ उठाया। इस पोएट्री शो में जयपुर के कुछ अनुभवी जाने माने कवियों के साथ कुछ नये कवियों ने भी अपनी रचनाएँ सुनाई। यहाँ आमंत्रित कवियों में प्रवीण नाहटा, रविंद्र सिंह,प्रवीण झा, सुधीर सोनी, संजय गौड़,भव्य सोनी, रोहित कृष्ण नन्दन, डॉ. प्रभात शर्मा, सोनू श्रीवास्तव, सूर्यप्रकाश उपाध्याय, तपिश खंडेलवाल,मयंक गुप्ता, मनीष रंजन पाण्डेय,विशाल गुप्ता, भूदेव शर्मा के साथ अरविन्द कुमावत , मीनू परमार, डॉ. उषा,प्रमोद,प्राची,आनँद,शिवम,लकुलिश,हनी,गर्वित,प्रेरित,प्रियंका,राकेश,शेखर,पीयूष,पार्थ,मंजीत,अभय,देवान्शी,निखिल सहित तक़रीबन 35 कवियों ने अपना काव्य पाठ किया।


जयपुर व जयपुर से बाहर से आये हुए तकरीबन 40 कवियों ने अपनी काव्य प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। इसके बाद म्यूज़िकल परफ़ॉरमेन्स हुई तो हर दिल थिरकने लगा। कविताओं के इस माहॊल में सुरों को घोलने का काम गायक हिमांशु व आसिफ ने किया।कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ कवि प्रवीण नाहटा व हास्य कवि पी.के.मस्त ने हास्य कवि सूर्यप्रकाश उपाध्याय को poet oF the month का खिताब दिया । मुख्य कवियों को o2 की ऑनर हिमाद्री की तरफ़ से उपहार भेंट किये गये। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण झा ने किया। कार्यक्रम के दौरान the poetry recitals के सफलतम एक साल पूर्ण होने पर केक भी काटा गया। अब tpr का नाम जयपुर से बाहर भी लोगों की जुबां पर सिर चढ़कर बोल रहा है।

दरअसल द पोएट्री रिसाइटल्स की नींव आरजे रविन्द्र सिंह और प्रवीण झा ने मिलकर रखी थी। रविन्द्र सिंह ने बताया कि एक साल पहले जब इसकी शुरुआत की तो सोचा नहीं था कि हमे इतना प्यार मिलेगा। एक कोशिश थी युवाओं की कविता, नज्म को एक प्लेटफॉर्म दिया जाए। हमें प्यार और सपोर्ट मिला। कारवां बढ़ता गया। आज एक साल में ही पोएट्री रिसाइटल्स ने राजस्थान के साथ ही पूरे भारत में पहचान कायम की है जो हमारे लिए गर्व की बात है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.