फोकस भारत। राजधानी जयपुर में चर्चित द पोएट्री रिसाइटल्स का इस बार का सेशन हैट्स ऑफ रेस्ट्रो कैफे में आयोजित किया जा रहा है। जहां इसी रविवार यानि 23 जुलाई को शहर के बेहतरीन कवि अपनी प्रस्तुतियां देने के लिए तैयार है।

दरअसल जयपुर से 23 किलोमीटर की दूरी पर कूकस में बने HatsOff sports restro cafe में रविवार को द पोएट्री रिसाइटल्स के 36 वें संस्करण का आयोजन शाम को साढ़े 4 बजे किया जाएगा। द पोएट्री रिसाइटल्स के फाउंडर और शहर के फेमस RJ रविन्द्र सिंह ने बताया कि इस बार भी ओपन माइक सेशन भी रखा गया है। जिसमें नए लोगों को हुनर निखारने के लिए मंच मिलेगा। द पोएट्री रिसाइटल्स टीम के कवि भी अपना प्रस्तुतियां कार्यक्रम में देंगे। साथ ही एक म्यूजिकल बैंड की प्रस्तुति भी होगी
कार्यक्रम के मेजबान और हैट्स ऑफ रेस्ट्रो के ऑनर अभिमन्यु सिंह नरूका के मुताबिक राजधानी के पास ही दिल्ली हाईवे पर कुकस में शानदार प्राकृतिक माहौल के बीच ये कैफे खास तौर से यूथ और क्रिकेट लवर्स की मनपसंद लोकेशन है जो कि स्पोर्ट थीम का प्रदेश का पहला रेस्ट्रो है। इस कैफै में द पोएट्री रिसाइटल्स के इस कार्यक्रम को लेकर यूथ में काफी क्रेज है। अभिमन्यू कहते हैं कि वे खूद भी इस कार्यक्रम को लेकर काफी एक्साइटेड है। जहां पर हैट्स ऑफ की तरफ से शानदार आयोजन किया जा रहा है। इसमें हिस्सा लेने वाले हर शख्स की मेजबानी के लिए कैफे पूरी तरह तैयार है। इतना ही नहीं कार्यक्रम में आने वाले श्रोताओं के लिए भी कैफे की ओर से सरप्राइज गिफ्ट रखे गए हैं।
Leave a Reply