Kamal Shekhawat Rathore

राजस्थान की पुलिस ऑफिसर ने सूडान में मनवाया लोहा, देश को हो रहा गर्व

फोकस भारत। राजस्थान पुलिस सेवा की वरिष्ठ अधिकारी कमल शेखावत  को संयुक्त राष्ट्र  द्वारा शांति मिशन में उनके बेहतरीन कार्य  के लिए सम्मानित गया है। राजस्थान के सीकर जिले के दांतारामगढ़ उपखंड के गांव रलावता बासड़ी की बेटी और चूरू जिले के गांव रामपुरा की बहू कमल शेखावत ने विदेश में अपने हुनर का लोहा मनवाया है । राजस्थान पुलिस सेवा की वरिष्ठ अधिकारी कमल शेखावत को संयुक्त राष्ट्र की