आरक्षण

बिहार में परिवहन विभाग की नई सौगात 'ट्रांसजेंडर पास'

फोकस भारत। बिहार राज्य किन्नरों के विकास और उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए संवेदनशील नजर आ रहा है। लेकिन ये सब मुमकिन हो पा रहा है रेशमा प्रसाद के प्रयासों से। दरअसल रेशमा प्रसाद ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट है। रेशमा ने पिछले कई सालों से थर्ड जेंडर समुदाय की बेहतरी के लिए प्रयास किए है। उन्हीं मे से एक ओर उपलब्धि होथ लगी है थर्ड जेंडर समुदाय के लिए।