फोकस भारत। बीकानेर में आयोजित की गई 62वी राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में Center Shot Talent Archery Academy के तीरन्दाजो ने जयपुर टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन कर राहुल नागरवाल ने तीन स्वर्ण पदक अपने नाम करते हुए इण्डियन राउंड (u-17) छात्र वर्ग में best Archer का खिताब अपने नाम किया साथ ही छात्रा वर्ग में काव्या जैन ने 30मी पर कास्य पदक जीतते हुए जानवी, मनस्वी के साथ मिलकर अपनी टीम को कास्य पदक दिलाया। इसके अलावा छात्र वर्ग (u-19)इण्डियन राउंड में सतवीर सिंह राठौड़ ने 2 कास्य पदक जीतते हुए अपनी टीम को भी कास्य पदक दिलाया रिकर्व राउंड में राजवीर कुमावत ने u-17 छात्र वर्ग में अर्जुन, सचिन व करणी के साथ मिलकर टीम स्वर्ण पदक जीता
