फोकस भारत। राजस्थान की राजधानी जयपुर से ‘सौल्जर ग्रुप’ ने पर्यावरण संरक्षण के लिए नई पहल की है। इस कड़ी में विभिन्न क्षेत्रो में जनचेतना का काम कर रहा है। और सौल्जर ग्रुप के मेम्बर ने कपडे के बने बैग बाटने का कार्यक्रम शुरू किया | ग्रुप के संयोजक पंचशील जैन का कहना है की हम चाहते है की लोग प्लास्टिक की थेली काम में न लेकर कपड़े के बने या जूट का बैग काम में ले और ये बैग बाजार में भी लेकर जाये , जिससे गाय सहित अन्य जानवरों के स्वास्थ के लिए अच्छा होगा और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी ये बड़ा कदम साबित होगा | हमारी सभी लोगो से अपील है की प्लास्टिक पोलीथिन को छोड़े या कपड़े का बना बैग काम में ले | इस कार्यक्रम की विधिवत रूप से शुरुवात हो गई है| जहां लोगो में उत्साह देखने को मिला , सभी ने बड़े चाव से बैग लिए और उसका लागल मूल्य भी दिया | यह कार्य अगले कई महीने तक जारी रहेगा एवं शहर की हर कॉलोनी में कपड़े के बैग वितरित किये जाएँगे |

इनसे कर सकते है सम्पर्क-
विशाखा वर्मा
-7877-591-591