फोकस भारत। राजस्थान पुलिस ने पहली बार किसी महिला कांस्टेबल को सिपाही पद से सीधे पुलिस निरीक्षक( इंस्पेक्टर) पद पर प्रमोट किया है। यह गैलेंट्री प्रमोशन हासिल करने वाली रेसवॉकर सपना पूनिया हैं। इस खेल में कई देशों में भारत की ओर से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली सपना 2008 में राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल पद पर भर्ती हुई थी। स्पोर्ट्स कोटे में इस भर्ती के बाद उसकी खेल प्रतिभा और निखरी और एक के बाद एक निरंतर सफलताएं हासिल करती चली गईं दरअसल सपना की इसी प्रतिभा को देखते हुए पुलिस विभाग ने उसे गैलेंट्री प्रमोशन प्रदान किया है। राजस्थान के डीजीपी ओपी गल्होत्रा की ओर से इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी कर दिए गए हैं। फोकस भारत से बातचीत में सपना ने बताया कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। सपना कहती है कि किसी भी खिलाड़ी को इस तरह का प्रमोशन सम्मानजन है। पुलिस विभान ने मुझ पर भरोसा जताया और मैं खेलती गई। मेरी सफलता बिना पुलिस विभाग के सहयोग के मुमकिन नही थी। मैं तहदिल से पुलिस विभाग की शुक्रगुजार हूं।
