फोकस भारत। RJ रविन्द्र सिंह से जानिए ‘पंच की बात’ में साई ले रहा है रोद्ररुप ।
कहते हैं एट द एज आफ फोर्टी मेन गेट्स नाॅटी विथ होरीज़ोंटल तोंद , अब कर लिया ना इस उमर में कोन भागे कौन दौड़े , आप तो बताओ रात का सीन क्या है कुछ अगर ऐसा ही सोचना फोर्टी प्लस कोचों का था उनकी तमा तमा के लिए साई ने फुल प्रबंध कर लिया है (साई की फुल फोर्म के लिए गुगल बाउजी का सहारा भी ले सकते हैं) एक बार फिर इनकी क्षमता परखने के लिए इन्हें बाहुबली बनाने के लिए सभी को चड्ढा साहेब से मिलवाया जाएगा , अजी ग़लत ना सोचे जो इनकी काउंसलिंग कर , चुस्त बना दुसरे स्पोर्टस मेन बनाने में योगदान देंगे . वो चक्कर यही तो होता है जिसे ओलम्पिक में उतरना है वो तो दस राउंड ग्राउंड के मार लेगा पर कोच साहेब हांफते हुए घरवाली की घंटी से रुक जायेंगें , वाट्सएप जोक्स के चलते हुए दादा कई बार तो ये भी भूल जाते हैं जो विह्सिल गले में शिवजी के सांप की तरह लटका रखी है उसे बजानी भी है , कई बार तो फूंक भी प्रोपर नहीं दी जाती है
भईजी सुनने में तो यहां तक आया है जो जो कोच ये खतरों का खिलाड़ी वाला एपिसोड़ क्लीअर नहीं करेंगे , साई उनका साई राम कर देगा बोले तो बाहर का रास्ता. कमाल कर रहे हो पांड़े जी गर ऐसा हो गया तो घर के बाहर परचून की दुकान खोलनी पड़ जायेगी ऊपर से जीएसटी की क्लास अलग , देखो ऐसा है अब कमर कस लो नो मोर देसी घी के पराठां्स , नो गोलगप्पास विथ मीठी चटनी और चाउमिन तो बिल्कुल नहीं जैसा लड़के लड़कियां भाग रहें हैं इनके साथ भागते चलो , दौड़ते चलो क्या पता खेल मंत्रालय इनहीं से पूछ ले कोच साहेब टाईम पे आते हैं या नहीं , कहो तो खिलाड़ियों को आज एक छोटी सी पार्टी दें दें कि कोच साहब आपकी परफोर्मेंस से बहुत खुश है , ज़रा उपर थोड़ी तारीफ कर देना कि हमें तो यही कोच चाहिये.
और तो और बता रहें हैं कमर के आस पास के हिस्सों की भी जांच होगी अब क्या बताएं ये कमर थ्री बीएचके फ्लेट बन चुका है विथ एक्सट्रा ड़ाईनींग स्पेस ,बाड़ी मास इंडेक्स का बैंगन का भर्ता बन चुका हैं , हाय राम अब कै होगा . ऐसे में वो कोच चिल वाले मूड़ में है जो आज भी अपनी जाॅब सिरीयसली लेते हैं , रिटायरमेंट के नज़दीक हैं पर सुबह 5 बजे खिलाड़ियों के साथ ग्राउंड पर , वैसे अब भी आरामपसंद कोच साहेब लोड़ नहीं ले रहे हैं तो उनका तो साई ही मालिक हैं
Leave a Reply