फोकस भारत। नरेंद्र मोदी सरकार ने मंगलवार को बताया कि वर्ष 2016 में देश भर में दलितों के खिलाफ भेदभाव और अपमान से जुड़े 40,774 मामले दर्ज किए गए। दरअसल लोकसभा में अर्जुन लाल मीणा के प्रश्न के लिखित उत्तर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने यह जानकारी दी। उन्होंने ने कहा कि वर्ष 2016 में देश में अनुसूचित जाति के लोगों के खिलाफ भेदभाव और अपमान से जुड़े 40,774 मामले दर्ज किए गए। उन्होंने कहा कि इस दौरान राजस्थान में ऐसे 5,134 मामले दर्ज किए। मंत्री ने यह भी बताया कि वर्ष 2015 में ऐसे 38,564 मामले दर्ज हुए थे, जिसमें राजस्थान में 5,911 मामले दर्ज किए गए।
दलित अत्याचार में राजस्थान नम्बर वन
साल 2015 में राजस्थान के नागौर ज़िले के डांगावास गाँव में 5 लोगों की हत्या दलितों के ख़िलाफ अत्याचार का अकेला किस्सा नहीं था। राज्य में ऐसी घटनाए बढ़ रही है। हाल ही में मारपीट और जातिगत प्रताड़ना के शिकार हुए है चित्तौड़गढ़ जिले के तुम्बडिया ग्राम पंचायत के दलित सरपंच राजकुमार सालवी को मार मार कर अधमरा किया गया।