राजस्थान उपचुनाव: भाजपा ‘परिवारवाद’ को देगी बढ़ावा ? ‘

Facebooktwittergoogle_plusredditpinterestlinkedinmail

फोकस भारत। राजस्थान में 2 सीटों पर लोकसभा उपचुनाव और एक विधानसभा उपचुनाव होंगे। अलवर से भाजपा सांसद मंहत चांदनाथ, अजमेर बीजेपी सांसद सांवरलाल जाट और मांडलगढ से विधायक कीर्ति कुमारी के निधन के बाद इन सीटों पर उपचुनाव होंगे। लेकिन सूत्रो की माने तो बीजेपी प्रो, सांवरलालट जाट, ड़ॉ.जसवंत सिंह यादव और कीर्ति कुमारी के परिवार में से टिकट दे सकती है। ऐसे में भाजपा परिवारवाद को बढ़ावा देगी। लेकिन कहते है कि राजनीति में जीत मायने रखती है और भाजपा भी सिर्फ जीतना चाहती है। उसका उदाहरण पहले भी वसुंधरा राजे और नरेन्द्र मोदी ने धौलपुर विधानसभा के उपचुनाव में दिया है। हालांकि भाजपा खुद को परिवारवाद से उपर उठी पार्टी के रूप में प्रोजेक्ट करती आई है लेकिन कथनी और करनी में अंतर दिखने लगा है। और इन उपचुनावों से ये स्पष्ट हो जाएगा।

अजमेर लोकसभा उपचुनाव-
बीजेपी सांवर लाल के परिवार के सदस्य को ही टिकट देगी ये तय है इसमें भी स्वर्गीय जाट के बेटे रामस्वरुप लाम्बा का नाम अब आगे चल रहा है इससे पहले उनकी बेटी डॉ.सुमन चौधरी का नाम भी सामने आया था।

अलवर लोकसभा उपचुनाव
बीजेपी सांसद महंत चांदनाथ के निधन के बाद उपचुनाव में जसवंत सिंह यादव के परिवार में से टिकट दे सकती है। यादवो में राठ केसरी पदवी होती है और आज राठकेसरी है ड़ॉ. जसवंत सिंह यादव । वर्तमान में राजस्थान सरकार में श्रम केबिनेट मंत्री है जसवंत यादव। इससे पहले सांसद और विधायक रह चुके है। इनकी पत्नी डॉ किरण यादव जिला प्रमुख रह चुकी है और जसवंत यादव के लिए कहा जाता है कि ये हरफनमोला व्यक्ति है क्योंकि ये कांग्रेस और भाजपा दोनो पार्टी मे रह चुके है। इसके अलावा निर्दलीय भी चुनाव लड़ चुके है। जसवंत सिंह यादव खुद चुनाव लडेंगे या फिर उनकी पत्नी डॉ किरण यादव चुनाव लडेंगी। इससे पहले भी डॉ किरण यादव ने चुनाव लड़ा था लेकिन भंवर जितेन्द्र सिंह चुनाव हार गई थी। इसके अलावा इनके बेटे मोहित यादव को भी टिकट मिल सकता है।

मांडलगढ़ विधानसभा उपचुनाव-
पूर्व विधायक कीर्ति कुमारी की रिश्तेदार बिजौलियॉ ठिकाने की हर्षिता कंवर टिकट की सबसे मजबूत दावेदार बताई जा रही है| कीर्ति बाईसा के छोटे भाई मृत्युंजय सिंह की पत्नी हर्षिता कंवर 18 मई 1976 को पाली जिले के कुडकी ठिकाने में जन्मी है और वहां के ठा. महेन्द्रसिंह की बेटी है