फोकस भारत। देश की पहली तीरंदाजी लीग राजस्थान के बीकानेर जिले में 6 जून से आयोजित की जा रही है जिसमें 18 अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज ने है अपना रजिस्ट्रेशन कराया है । अब तक चार टीमें खरीदी जा चुकी है । अभी भी चार टीमें आनी बाकी है । आयोजन कमेटी ने शनिवार को खिलाड़ियों की बेस प्राइस की सूची जारी की है। जिसमें राजस्थान के अर्जुन अवार्डी रजत चौहान की बेस प्राइस सबसे ज्यादा है, लीग में खास बात यह है कि जो भी खिलाड़ी तीरंदाजी से जुड़ा है उसकी भी बेस प्राइस आयोजन कमेटी ने जारी की है। लीग को लेकर राजस्थान के तमाम खेल व खिलाड़ियों में उत्साह नजर आ रहा है। आयोजन कमेटी के चेयरमैन अनिल जोशी ने बताया कि लीग में निर्णायकों की भूमिका राष्ट्रीय स्तर के निर्णायक अदा करेंगे साथ ही आज 8 टीमों के कोच की सूची में जारी कर दी गई है

Leave a Reply