Focus Bharat

राहु करेगा कर्क राशि में गोचर, क्या होगा आपकी राशि पर इसका प्रभाव: डॉ. नीलिमा शेखावत

फोकस भारत। राहु केतु का राशि परिवर्तन 17 अगस्त 2017 ।क्या होगा आपकी राशि पर पर इस गोचर का प्रभाव । डॉक्टर नीलिमा शेखावत दे रही है इसकी विस्तृत जानकारी । 17 अगस्त को राहुदेव व केतुदेव राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं ,राहु सिंह से कर्क और केतु कुंभ से मकर में गोचर करेंगे ,अगले 18 महीने यानी 6 मार्च 2019 तक। हम सब जानते हैं राहु केतु छाया ग्रह है ,पर मानव जीवन पर इनका विशेष प्रभाव है ।अचानक, आलौकिक ,अजब गजब घटनाओं के जन्मदाता राहु ,केतु का गोचर सुखद और दुखद दोनों हो सकता है ।यह निर्भर करता है कि इन का गोचर किस राशि ,नक्षत्र ,भाव व भावेश के साथ है । किन किन शुभ ,अशुभ ग्रहों का प्रभाव है ।पहले हम बात करेंगे राहुदेव की जो सिंह से कर्क राशि में गोचर कर रहे हैं। क्या है राहु? राहु रहस्य है छल , छाया ,माया ,भ्रम ,भय है ।खेत खलिहानों से सत्ता के गलियारों तक इसका प्रभाव है। यह मनुष्य के पूर्व कर्मों के अनुसार फल देता है। यह शनिवत् फलदाई है। राहु मन के कारक चंद्रमा की जलीय व चर राशि कर्क में गोचर करने जा रहे हैं । तो निश्चित है राहु का धुआं मन को अशांत आकुल-व्याकुल बेचैन व चिंतित बनाएगा ही बनाएगा ,जब तक कि इस पर कोई शुभ दृष्टि ना हो ।यह हमारी भावनाओं को प्रभावित करेगा । यद्यपि स्त्री राशि कर्क में राहु को शुभ माना जाता है ।पर चंद्रमा और राहु की दुश्मनी जगजाहिर है ।
बात करते हैं भारत की ।हमारे देश पर इस गोचर का क्या प्रभाव पड़ने वाला है ?भारत का लगन वृषभ है , राहु भारत के पराक्रम भाव तृतीय में गोचर करने जा रहे हैं। तीसरे भाव में राहु का गोचर शुभ है ।राजनीतिक स्थिरता, स्त्रियों के लिए राजनीति में संभावनाओं के नए द्वार खुलेंगे, राजनीति का शुद्धिकरण होगा ,घोटालों में कमी आएगी। विज्ञान ,रक्षा व खेलों में भारत नए आयाम रचेगा। आतंकवाद को नियंत्रित करने में भारत को बड़ी कूटनीतिक जीत हासिल हो सकती है ।प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है ,सरकारी प्रयास नाकाफी हो सकते हैं ।पाकिस्तान के साथ रिश्तो में गर्मी बढ़ेगी व यू एन ओ में नेतृत्व की संभावना भी बढ़ेगी ।पर हां सुनामी ,बाढ़, अतिवृष्टि का खतरा बढ़ने की संभावना । मनुष्य में मनोवैज्ञानिक असामान्यताएं भी बढ़ेगी ।व्यक्ति की महत्वाकांक्षा डिप्रेशन का कारण बन सकती । मनुष्य की सभी समस्याओं का समाधान योग व अध्यात्म में मिलेगा। विश्वभर में योग का दबदबा बढेगा ।अब बात करते हैं राहु के विभिन्न राशियों में गोचर की ।जिन राशियों से राहु 3 ,6 , 11 वें भाव में है उनके लिए शुभ यानी वृष, कन्या और कुंभ के लिए शुभ, मिथुन और तुला सामान्य । मेष, कर्क ,सिंह, वृश्चिक ,धनु ,मकर और मीन के लिए इसका प्रभाव अशुभ रहेगा। राहु के गोचर फल को अपनी महादशा, अंतर्दशा के संदर्भ में देखने का प्रयास करेंगे तो फलित अधिक प्रभावी मिलेंगे।

 

मेष राशि : आपकी राशि से सुख भाव चतुर्थ से राहु का गोचर भ्रमण, पांचवी दृष्टि अष्टम  भाव पर ,सातवीं कर्म भाव दशम पर और नवी व्यय व विदेश भाव पर ।राहु का धुआं सेहत और सुख दोनों पर भारी पड़ सकता है ।किसी बुजुर्ग की जुदाई और मां की सेहत दोनों  चिंता का विषय रहेंगे। वाहन व जमीन जायदाद के सौदे सोच समझकर ही करें ।घर व नौकरी दोनों में परिवर्तन की संभावना ।पर सकून व संतोष की कमी ही रहेगी ।छात्र काफी डिस्टर्ब रहेंगे ।ट्यूशन व कोचिंग के चक्कर लगाते रहेंगे। घर से दूर रहकर पढ़ने का मानस बना सकते हैं ।खर्चों का गणित उलझता सुलझता  रहेगा ।कीमती सामान चोरी हो सकता है ।यात्राओं का दौर चलता रहेगा ।उच्च अधिकारियों से  रिश्ते  बनते बिगड़ते रहेंगे ।कुछ इस तरह यह दौर चलेगा कि चाह कर भी घर में चैन से ना रह पाएंगे ।माता को जितना प्रसन्न  रखेंगे  राहु के कष्ट उतने ही कटेंगे ।जौ को दूध में भिगोकर पानी में बहाए। चिंता नहीं चिंतन करें।

वृषभ राशि: वृष राशि के पराक्रम भाव में विराजित राहु की पांचवी दृष्टि दांपत्य व व्यापार भाव सप्तम पर ,सातवीं भाग्य व धर्म भाव नवम् पर और नवीं लाभ भाव 11वें पर । आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा ।नई संभावनाएं व नई मंजिल मिलेगी ।  यह राहु खिलाड़ियों, मीडिया, फिल्म या आईसीटी से जुड़ी हस्तियों की तकदीर बनाएगा ।शत्रु मात  खाते नजर आएंगे ।भाग्य अचानक करवट बदल सकता है ।सफल और सुखद यात्राएं  होंगी ।छात्र उत्साहित रहेंगे ।पर दांपत्य जीवन पर राहु का धुआं असर दिखाएगा। आपका तालमेल घटता नजर आएगा ।व्यापार भी मुश्किलों से रुबरु होगा। पर आपके संघर्ष और रणनीति से मुश्किलें मात खाएगी ।अध्यात्म व धर्म में रुचि बढ़ेगी ।भाई बहन में तनाव संभव ।किसी विवाद या कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन सकते हैं ।अपनों से ज्यादा गैरों पर यकीन करेंगे ।प्रेम प्रसंग से सावधान रहें ।इनलाज से बेहतर रिश्ते रखें ।कान व कंधों में तकलीफ हो सकती है। इलेक्ट्रॉनिक आइटम खराब हो सकते हैं ।तीर्थ यात्रा पर जाएं ।पवित्र नदियों के जल से नहाएं और नहाने के पानी में गंगाजल मिलाएं।

मिथुन राशि : बात करे मिथुन राशि की  तो आपके कुटुंब भाव में विराजित राहु की 5 वीं दृष्टि ऋण, रिपु  व रोग भाव छठे पर सातवीं आयु भाव अष्टम् पर व नवीं कर्म भाव दशम् पर।  सेहत की समस्याओं से जूझते रहने की संभावना विशेषकर आंखों व दांतो की ।वाणी में कड़वाहट व नजरिए में परिवर्तन से बहुत सारी समस्याएं खड़ी हो सकती हैं ।कुटुंब में कुछ अप्रिय घटित होने की संभावना। कार्यस्थल पर आई परेशानियों के कारण जॉब चेंज का मानस बन सकता है ।विद्यार्थी पढ़ने से जी चुराते नजर आ रहे हैं ।दोस्तों का प्रभाव ज्यादा दिखाई दे रहा है ।आर्थिक समस्याओं व व्यापार विस्तार दोनों ही कारणों से लोन लेना पड़ सकता है ।अचानक परेशानियां आपको घेर सकती है। आय के नए स्तोत्र विकसित होने की संभावना ।एक ही व्यापार के भरोसे न रहे ।भूल कर भी किसी को उधार न दें। जीवनसाथी को समझने की कोशिश करे। वें बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं ।वाहन सावधानी से चलाएं। चेहरे का ओज और ऊर्जा दोनों में कमी महसूस करेंगे। आप कुछ नया क्रियात्मक  व रचनात्मक करने की कोशिश करेंगे ।भैरों मंदिर जाएं और जरूरतमंद कुटुंबीजनों की मदद करें।

 

कर्क राशि :कर्क राशि जहां राहुदेव 17 अगस्त को गोचर भ्रमण करने वाले हैं ।चंद्र की राशि पर शत्रु राहु का  अंधकार आकुल, व्याकुल ,तन्हा ,हैरान-परेशान व भविष्य की बेवजह चिंताओं से घेर सकता है ।विचारों में राहु का अंधेरा नकारात्मकता लाएगा। राहु की पांचवी दृष्टि शिक्षा और संतान भाव पर सातवीं  व्यापार व दामपत्य भाव.पर तथा नवी भाग्य  व धर्म  भाव पर ।शिक्षा में रुकावट विषय परिवर्तन के तकनीकी विषयों की तरफ  रूझान बढ़ सकता है ।संतान को लेकर काफी महत्वाकांक्षी  रहेंगे ।इसी कारण मतभेद भी बढ़ सकते हैं ,उन पर विश्वास करना सीखें ।सट्टे व शेयर मार्केट से दूर रहे हानि की संभावना ।प्रेम प्रसंगों में तनाव ।जीवनसाथी की सेहत को लेकर चिंताएं बनी रह सकतीे हैं ।व्यापार में नुकसान, पार्टनर पर ज्यादा यकीन ना करें ।पिता की सेहत नरम रह सकती है ।बनते काम अचानक रुक सकते हैं ।यह समय आत्ममंथन का है निराशा का नहीं ।अपनी रणनीतियों पर पुनर्विचार करें । हम सदा सही हो यह जरूरी नहीं है। ज्यादा तनाव से BP हाई रह सकता है सेहत नरम। माता पिता का आशीर्वाद लें।उनकी मन की इच्छा पूरी करने का प्रयास करें ।इच्छाओं के आसमान को सीमित रखेंगे तो खुश रहेंगे । समस्याएं कम होंगी ।नियमित योगाभ्यास व प्राणायाम करें । महाकाल  की आराधना सभी कष्ट मिटाएगी।

 

सिंह राशिः सिंह राशि वालों के राहुदेव व्यय व विदेश भाव मे गोचर कर रहे हैं ।जहां से वे  अपनी पांचवी दृष्टि
से सुख, घर व वाहन  भाव चतुर्थ को सातवीं दृष्टि से रोग, ऋण व रिपु भाव षष्ठ को ,  नवीं दृष्टि से नाश भाव अष्टम को देख रहे हैं ।व्यय में राहु सेहत के लिए चेतावनी है ।अनिद्रा बेचैनी व आंखों के नीचे काले घेरे आपके सौंदर्य को बिगाड़ सकते हैं। आंतों संबंधी तकलीफ रह सकती है। विदेश यात्राओं के व विदेश व्यापार के योग भी बना सकती है ।राहु की छाया आपके सुखों पर ग्रहण लगा सकती है। चोट ,दुर्घटना ,वाहन में खराबी, घर मैं अचानक दरारें आना ,घर बनाने में रुकावटें ,वाहन खरीदने में दिक्कत आदि आदि ।पर शत्रु परास्त होंगे चाहकर भी आपकी छवि नहीं बिगाड़ सकते ।स्थान परिवर्तन की संभावना। आप यदि आध्यात्मिक पथ पर है तो साधना के मार्ग में रुकावट आ सकती है ।खर्चे नियंत्रण से बाहर रहेंगे। व्यापार में यथास्थिति बनी रह सकती है ।विद्यार्थियों पर इसका खास असर नहीं होने वाला ।वरन उच्च शिक्षा के लिए अपने शहर से से दूर जा सकते हैं। ननिहाल पक्ष से अशुभ समाचार मिलने की संभावना है ।प्रेम संबंधों में नजदीकियां पर दांपत्य में तनाव संभव ।संतान संबंधी चिंताए कम होने की संभावना ।दादा जी के साथ समय बिताए। उनके अनुभव का लाभ उठाएं। सरस्वती चालीसा पढ़ें।अपनी बात मनवाने के लिए घर में तनाव ना फैलाएं। रिश्तो की अहमियत समझें।

 

कन्या राशि: कन्या राशि वालों के लिए राहु का गोचर लाभ भाव 11वें पांचवी दृष्टि पराक्रम भाव तृतीय पर सातवीं दृष्टि बुद्धि और प्रेम के भाव पर नवी की दृष्टि दांपत्य व व्यापार भाव सप्तम पर है ।लाभ भाव में राहु का गोचर अति शुभ माना जाता है। राहु का गोचर आपके लिए कुछ खास रहने वाला है ।आर्थिक दृष्टि से नई संभावनाएं वह सफलताएं आत्मविश्वास बढ़ाएगी ।दोस्तों वह परिवारजनों में दबदबा बढ़ेगा ।व्यापार विस्तार की योजनाएं क्रियांवित होगी ।पुराने निवेश का लाभ मिलेगा ।लॉटरी, शेयर मार्केट में अचानक लाभ ।पर प्रेम संबंधों में खटास पर तलाकशुदा व्यक्तियों के विवाह की संभावना ।दांपत्य जीवन में मधुरता, मिठास व सामंजस्य ।पेट की तकलीफों से परेशानी संभव ।पिता के सहयोग से तरक्की संभव। संतान को कुछ परेशानी आ सकती है। सामाजिक छवि में सुधार। सुधार राजनीतिक क्षेत्र के व्यक्तियों को पद प्राप्ति। जॉब में प्रमोशन, मनचाहा ट्रांसफर ।यात्राओं के सुखद परिणाम ।हां खानपान पर संयम अवश्य रखें ।झूठ बोलने से बचें। मीडिया में छवि उभरेगी ।आपके कार्य की प्रशंसा होगी। कुल मिलाकर यह गोचर आपको अनेकों यादगार सौगात देने वाला है। कोढियो की मदद करें ।हरिजन को यथावश्यक दान  दें।

 

तुला राशि: राहु का गोचर कर्म भाव टेंथ पर है जोकि सामान्य फलदायी है ।राहु की पांचवी दृष्टि आप के धन भाव द्वितीय पर, सातवीं सुख ,वाहन ,घर आदि के भाव चतुर्थ पर  व नवीं दृष्टि रोग ,ऋण, रिपु भाव षष्ठ पर। आपकी मात चाहने वाले सुख मात खाते नजर आएंगे। व्यापार व नौकरी बदलने का मानस हैं तो समय उचित है। पैर और घुटनों की तकलीफ बनी रह सकती है ।आपकी बचत पर किसी की नजर है । अपनी बचत को व्यापार में न लगाएं ।पैरेंटल प्रॉपर्टी को लेकर कुछ तनाव संभव ।  पिता से मतभेद भी। विद्यार्थियों के लिए यह गोचर काफी फेवरेबल रहेगा। स्पेशली टेक्निकल एजुकेशन वालों के लिए। यात्राएं बहुत ज्यादा होंगी।अपनी उम्र से बड़े लोगों से दोस्ती फायदेमंंद रहेगी। परिवार में किसी की बीमारी चिंता का कारण बन सकती है ।सोशल मीडिया पर छाए रहेंगे। मैरिड लाइफ में उतार चढ़ाव संभव । उच्चाधिकारियों से अनबन संभव।  कोर्ट केसेस में उलझे रहने की संभावना । आय के नए सोर्सेस डेवलप होंगे ।कंस्ट्रक्शन के काम में लगे व्यक्तियों के लिए समय उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। अपनी स्किलस पर वर्कआउट करें । विदेशी कंपनियों में कार्य करने के  अच्छे अवसर मिलना संभव ।घर या प्रॉपर्टी में निवेश के लिए अभी इंतजार करें। चांदी का हाथी अपने पास रखें । गौशाला में यथावश्यक दान करें।

 

वृश्चिक राशि :  वालों के राहु का गोचर नवम भाव में होगा। राहु की पांचवी दृष्टि आपकी राशि  पर सातवीं पराक्रम भाव पर और नवी दृष्टि बुद्धि, शिक्षा और प्रेम भाव पंचम पर तीनों त्रिकोण भाव को प्रभावित करता है यह राहु आपको अध्यात्मक की तरफ ले जाएगा पर  तरीका लीक से हटकर होगा ।विभिन्न धर्मों और संस्कृतियों को जानने में विशेष रुचि रहेगी ,ज्ञान की गहराइयां आपको आकर्षित करेंगी ।भ्रमण बहुत होंगे ।बहुत मेहनत करनी पड़ेगी ।पर नतीजे संतोषजनक नहीं रहने वाले। यह समय बहुत अनुभव देगा, जो भविष्य मैं बहुत काम आएगा। छवि कुछ धूमिल हो सकती है। बिना सोचे समझे कोई निर्णय ना लें। सेहत का विशेष ध्यान रखें ।कम्युनिकेशन से रिलेटेड मिस अंडरस्टेंडिंग तनाव बढ़ाएगी ।भाई बहनों के साथ मतभेद। प्रेम-प्रसंगों में दूरियां व संतान की चिंताएं संभव । गर्भवती महिलाए विशेष ध्यान रखें ।विद्यार्थी बहुत कंफ्यूज व डिस्ट्रेक्ट रहेंगे।पर मेहनत का अनुकूल फल मिलने से उत्साहित रहेंगे ।व्यापार में नई संभावनाओं के द्वार खुलने की संभावना। दोस्तों के साथ मिलकर नया काम शुरू कर सकते हैं । खेलों में विशेष पहचान कायम होगी ।रैंकिंग में सुधार संभव ।पिता के मार्गदर्शन से भाग्योदय संभव ।अति तार्किकता से बचें ।दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।

 

धनु राशिः कर्क राशि के राहुदेव आपके अष्टम भाव में गोचर कर रहे हैं ।पांचवी दृष्टि व्यय  व विदेश भाव  12वें पर सातवीं दृष्टि धन व कुटुंब भाव सेकंड पर व नवीं दृष्टि  सुख व गृहस्थ भाव चतुर्थ पर ।अपनों का विरोध और सेहत की नरमी आपको व्यथीत रखेंगे। काफी थका हुआ और कमजोर महसूस करेंगे ।प्रॉपर लाइन ऑफ ट्रीटमेंट नहीं मिल पाएगा। बीमारी का रियल रीजन समझ नहीं आएगा ।आप परिस्थितियों से घबराकर पलायन कर सकते हैं या गलत रास्तों पर भी आकर्षित हो सकते हैं ।आर्थिक पक्ष कमजोर ।खर्चों का गणित बिगड़ा हुआ  और आप  झूंझलाए हुए से रह सकते हैं ।आपका अहम हर जगह टकरा सकता है ।याद रखें बुरे वक्त में अपनों से मदद लेना स्वाभिमान से समझोता करना नहीं ।वक्त की नजाकत को समझकर बदलने की कोशिश करें ।दांपत्य में भी अहम टकरा रहे हैं। जीवन साथी की सेहत की चिंता रह सकती है ।व्यापार में कडी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है ।वर्कप्लेस पर बेवजह की गलतफहमियां ।बेहतर है कि आप अपने काम पर ध्यान दें दूसरों को बिना मांगे सलाह ना दें। आपका गूुढ विधा या तंत्र-मंत्र की तरफ रुझान हो सकता है ।वसीयत से संबंधित मसले हल हो सकते हैं। विद्यार्थियों को अधिक मेहनत के साथ पढ़ने की जरूरत है। राहु आपकी पढ़ने में अरुचि बढ़ा सकता है। समय जोखिम उठाने का नहीं  वरन् सुरक्षा  व स्थिरता पर ध्यान दें । ॐ रां राहवे नमः मंत्र का जाप करें।

 

मकर राशि: राहु देव आपके सप्तम भाव से गोचर कर रहे हैं ।पंचम दृष्टि लाभ भाव  एकादश पर ,सप्तम दृष्टि आपकी राशि पर नवीं दृष्टि पराक्रम भाव पर । व्यापार व दांपत्य दोनों ही मुश्किल दौर से गुजर सकते हैं। जितना उलझनों को सुलझाएंगे उतना उलझते चले जाएंगे। आप खुद तय नहीं कर पा रहे हैं कि आपको जाना किधर है। दिशाहीन सी स्थिति रहने की संभावना ।व्यापार में नये आयाम, नए विचार ,नए संपर्क  बन सकते हैं ।पर मंजिल तक पहुंचना तय नहीं ,कारण आपका कंफ्यूजन ।जीवनसाथी की सेहत चिंता का विषय बन सकती है ।व्यापार बदलने के विचार पर बहुत गहनता से निर्णय लेने की आवश्यकता। रेंटल प्रॉपर्टी से लाभ संभव। आप अपनी बात प्रभावी रूप से नहीं रख पाएंगे ।यूरीनरी व किडनी व  सीक्रेट पार्ट्स से संबंधित प्रॉब्लम हो सकती है ।आत्मविश्वास की कमी ,मन अशान्त व चिंतित रहने की संभावना ।जिनके डाइवोर्स केस चल रहे हैं फाइनल  डिसीजन आ सकता है। व्यापार के सिलसिले में यात्राएं बहुत होंगी ।जॉब में अनिश्चितता व तनाव ।इंक्रीमेंट रुक सकता है ।स्टूडेंट्स क्रिएटिव फील्ड की तरफ आकर्षित होते नजर आएंगे ।बच्चे कुछ खास अचीवमेंट नहीं कर पाएंगे ।स्कैंडल्स में फंसने की संभावना है ।मेडिटेशन जरूर करें ।सट्टे ,शेयर से  दूरी बनाकर चलें ।बिना सोचे समझे किसी पर विश्वास ना करें ।मंदिर में बदाम चढाएं।

 

कुंभ राशिः आपकी राशि से छठे राहु का गोचर उम्मीद और उमंग की दास्तां लिखने वाला है ।पांचवी दृष्टि कर्म भाव दशम्  पर  7वीं विदेश भाव 12वें पर और नवी धन और कटुम्ब भाव पर। आपकी सफलता का ग्राफ बढ़ता जाएगा और साथ में  शत्रुओं का भी। अपनी रणनीति, आत्मविश्वास व मेहनत से आप अपने कैरियर को एक नया मुकाम  दे पाएंगे । अपना काम बनाने के लिए आप पैसा खर्चे  करने से परहेज नहीं करेंगे। आपकी अप्रोच विदेश तक जाएगी और आपके लिए सफलता का ताना-बाना बुनेगी ।लोग आपसे खुद संपर्क करेंगे और आपके एक्सपीरियंस का लाभ लेना चाहेंगे ।नौकरी में एक बेहतर लाभदायक बदलाव की संभावना ।लोन लेकर व्यापार में निवेश संभव ।कोर्ट केस  व किसी कानूनी विवाद में फँंसने की संभावना। मामा या ननिहाल पक्ष से संबंधों में तनाव। दांपत्य में कुछ संवादहीनता की  सी  स्थिति बनने की संभावना। कुटुंब में आपका वर्चस्व होगा ।बच्चों का व्यवहार परेशान कर सकता है । विदेश यात्राएं काफी होंगी व रिजल्ट भी फेवरेबल होंगे । विद्यार्थियों को अच्छा विकल्प व मार्गदर्शन मिल पाएगा ।सेहत कुछ नरम रहने की संभावना पाइल्स , अल्सर ,फिशरीज  की संभावना। ऑपरेशन भी हो सकता है। पाचन शक्ति  कमजोर रह सकती है ।मनी मैनेजमेंट कमजोर होने की संभावना ।बड़े भाई की सेहद अचानक चिंता करवा सकती है ।कुल मिलाकर समय आर्थिक ,सामाजिक रुप से अनुकूल रहेगा। यह गोचर राजनीति में सक्रिय लोगों के लिए विशेष सफलतादायक। बगलामुखी का जाप करें। कुलदेवी के दर्शन को जाएं।

 

मीन राशि:राहु देव विराजित हैं, आपके पंचम भाव  जहां से उनकी पांचवी दृष्टि भाग्य भाव नवम् पर  7 वीं लाभ भाव   11वें पर व नवीं आपकी राशि  पर ।पंचम भाव में विराजित राहु आपके पूर्व कर्मों के अच्छे ,बुरे कर्मों का निर्णय करेगा। यह समय जीवन का वास्तविक सत्य समझाएगा। क्षीण विवेक ,  अशांत और बेचैन  मन ।इसका सबसे बड़ा कारण होंगे  बच्चे ,उनका पढ़ाई से ध्यान हटना ,मेहनत के अनुकूल रिजल्ट ना मिलना ।उनकी जिद वह हठ भी आपको परेशान कर सकती हैं।शेयर  व सट्टे से दूर रहें क्योंकि इस समय आपको सही निर्णय नहीं ले पाएंगे। मार्केट की चाल को समझना मुश्किल हो सकता है। अवसर बार बार हाथ से निकलेंगे ।तीर्थयात्राओं के अवसर प्राप्त होंगे ।प्रेम संबंधों में तनाव ।विवाह योग्य जातकों के  अंतर्जातीय विवाह की संभावना ।विभिन्न धर्मों के प्रति रुचि संभव। मां की सेहत नरम रह सकती है ।आप कुछ लीक से हटकर काम कर सकते है।एक नई  पहचान कायम  कर सकते हैं। गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान की जरूरत ।अबॉर्शन की संभावना ।पेट से संबंधित तकलीफ की संभावना। स्टूडेंट्स यद्यपि रचनात्मक रुझान रख पाएंगे पर अधिक विकल्प कन्फ्यूजन का कारण बन सकते है ।बड़ों की सलाह पर भी ध्यान दें ।व्यापार में विस्तार संभव ।ऑर्डरस की अधिकता रहेगी। बिना सोचे समझे किसी पर विश्वास ना करें । लालच में ना आए ।ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहवे  नम: मंत्र का जाप करें । 8 मुखी रुद्राक्ष पहनें।