फोकस भारत। भारत के बाद अब पाकिस्तान में भी पहली बार एक ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर बनी है। प्राइवेट न्यूज चैनल कोहिनूर न्यूज पर ट्रांसजेंडर मार्विया मलिक ने बुलेटिन पढ़ा। एक ट्रांसजेंडर को न्यूज एंकर के तौर पर मौका देने के लिए चैनल की सराहना की जा रही है। पाकिस्तान में किन्नरों के विकास के कार्य किए जा रहे है। पाकिस्तान में इसी महीने संसद में थर्ड जेंडर के साथ होने वाली शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना को रोकने के लिए बिल भी पास किया है।
मार्विया मलिक
मार्विया मलिक लाहौर की रहने वाली है। मार्विया ने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है और मास्टर्स के लिए फॉर्म भरा है। एंकरिंग से पहले मार्विया मॉडलिंग भी कर चुकी हैं।
पाकिस्तान में किन्नरों की संख्या
पाकिस्तान में कुल 10,418 ट्रांसजेंडर हैं। जो कुल आबादी का 0.005 प्रतिशत हैं। पिछले साल एक अदालत ने फैसला सुनाया था कि ट्रांसजेंडर की गिनती राष्ट्रीय जनगणना में की जाएगी।
मेरी आंखों में आंसू आ गए
बीबीसी के मुताबिक “कोहे-नूर न्यूज़ के रिलॉन्च के बारे में काफी चर्चा हो रही थी तो वह भी इंटरव्यू देने चली गईं। इंटरव्यू में बहुत सारे लड़कियां-लड़के आए थे। उनमे मैं भी शामिल थी। जब मेरा नंबर आया तो उन्होंने मुझे बाहर इंतज़ार करने को कहा। इसके बाद जब सभी लोगों के इंटरव्यू पूरे हो गए तो उन्होंने मुझे एक बार फिर अंदर बुलाया और कहा कि हम आपको ट्रेनिंग देंगे और कोहे-नूर न्यूज़ में आपका स्वागत है। ये सुनकर मैं खुशी से चीखी तो नहीं, लेकिन मेरी आंखों में आंसू आ गए।” “मेरी आंखों में आंसू इसलिए आए क्योंकि मैंने जो ख़्वाब देखा था, मैं उसकी पहली सीढ़ी चढ़ चुकी थी. ट्रेनिंग में कोई दिक्कत नहीं आई। टीवी चैनल में जितनी मेहनत दूसरे न्यूज़ ऐंकरों पर की गई उतनी ही मुझ पर की गई। मैंने किसी तरह का लैंगिक भेदभाव नहीं देखा।”
Leave a Reply