फोकस भारत। ओड़िसा राज्य के भुवनेश्वर जिले में ट्रांसजेंडर साधना मिश्रा को “Sebasri Samman” अवॉर्ड से नवाजा गया। दरअसल साधना KISS संस्थान में एग्जीक्यूटिव ओफिसर के पद पर कार्यरत है। साधना देश की पहली ट्रांसजेंडर है जो अपनी मेहनत और काबीलियत के दम पर इस मुकाम तक पहुंची है। साधना को ये अवार्ड बेस्ट सोशल डवलपमेंट ऑफिसर के लिए दिया गया है।

साधना मिश्रा ने बताया कि मुझे बेहद खुशी है। ये सम्मान पाकर गर्व हो रहा है। मैं शुक्रगुजार हूं ‘Sahid Raghu-Dibakar Smruti Sansad’ के आयोजको की जिन्होंने मेरे काम को रिकमंड किया। जिसकी वजह से मुझे ये अवॉर्ड मिला है। साथ ही KISS संस्थान की भी मैं आभारी हूं जिन्होंने मुझे यह अवसर दिया। जहां मैं पूरी शिद्दत के साथ अपने काम को समाज के सामने रख पा रही हूं। साधना कहती है कि मुझे खुशी होगी अगर में हमारे किन्नर समाज के लिए कुछ कर पाऊं। किन्नर समाज समाज में अपने अधिकारों और सम्मान के लिए तरस रहा है। उनकी पहचान उन्हें दिलाने का मेरा प्रयास रहेगा। क्योंकि किन्नरों को भी समान अधिकार दिए जाए तो वो किसी भी क्षेत्र में कम नही है। बस जरुरत है प्यार औऱ सम्मान की।
Leave a Reply