फोकस भारत। सोमवार को गृह मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत को लेकर सभी राज्यों को एक आदेश जारी किया है। गृह मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री का स्वागत फूलों का गुलदस्ता देकर न किया जाए बल्कि इसकी जगह पर पीएम मोदी को कोई किताब दी जा सकती है।
गृह मंत्रालय ने सभी राज्य सरकार के मुख्य सचिव और केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासकों को इसके संबंध में एक पत्र भेजा है। इस पत्र में उनसे इस आदेश का पालन करने के लिए कहा गया है। पत्र में कहा गया है कि किसी भी राज्य का दौरा करने पर राज्य प्रशासक ये सुनिश्चित करें कि पीएम मोदी को गुलदस्ता भेंट न किया जाए। इसकी जगह पर केवल एक फूल देकर उनका स्वागत किया जा सकता है। इसके अलावा ये भी कहा गया कि अगर प्रधानमंत्री को खादी का रुमाल या कोई पुस्तक भेंट की जाती है तो ये सबसे बेहतर होगा।
Leave a Reply