फोकस भारत/कोलकाता। पश्चिम बंगाल में ममता के आगे मोदी लहर कमजोर पड़ती दिखाई दे रही है। सूबे में ममता बनर्जी का जादू बरकार है। सीएम ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस यानि टीएमसी ने सात में से 4 नगरपालिकाओं में जीत हासिल की है। वहीं दार्जलिंग, कुर्सियांग और कलिम्पोंग में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) जिसके साथ बीजेपी का अलायंस है, ने महज 3 निकाय पर ही जीत हासिल की है। ममता की तृणमूल कांग्रेस ने पुजाली, मिरिक, रायगंज और दोमकल में भारी जीत दर्ज की है।
मिरिक नगरपालिका में टीएमसी ने 9 में से 6 वॉर्ड में अपने नाम कर जीत हासिल की है। वहीं, गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) को तीन वॉर्ड मिले हैं।यहां 14 मई को हुए मतदान में कुल 68 प्रतिशत मतदान हुआ था। सातों निकायों में से पुजाली में सबसे ज्यादा 79.6 प्रतिशत और दार्जलिंग में सबसे कम 52 प्रतिशत मतदान हुआ था।
मुर्शिदाबाद जिले की दोमकल नगर निगम में टीएमसी ने 21 में से 18 सीटों पर जीत हासिल की है। इसके अलावा यहां पर कांग्रेस पार्टी के हाथ सिर्फ एक सीट ही आई जबकि सीपीआई (एम) को महज दो सीटों पर जीत मिली है। रायगंज में 27 वॉर्ड में से टीएमसी ने 14 वार्ड में जीत मिली है। वहीं, सीपीआईएम-कांग्रेस के खाते में 2 और बीजेपी के खाते मे एक वॉर्ड आया है।पुजाली में पार्टी को 16 में से 12 वॉर्ड और बीजेपी, सीपीआईएम को एक-एक वॉर्ड मिला है।
जानकारी के मुताबिक 7 म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की 148 सीट में से जीजेएम ने सबसे ज्यादा 69 जीतीं. इसमें बीजेपी अलायंस को 72 यानी जीजेएम 69 और बीजेपी 3 जीती. टीएमसी को 68, कांग्रेस और लेफ्ट 4, जन अधिकार पार्टी -2 और अन्य को 1 सीट पर जीत मिली है।