यूपी में टूट रहा योगी का तिलिस्म, बीजेपी विधायक ने खोला अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा !

Facebooktwittergoogle_plusredditpinterestlinkedinmail

फोकस भारत/बलिया। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पहले सहारनपुर और अब अपनी ही पार्टी के विधायक के चलते सवालों के घेरे में है। सीएम बनने के बाद लगातार अपने फैसलों से सुर्खियों में रहने वाले मुख्यमंत्री आदित्यनाथ अब कानून व्यवस्था और भ्रष्ट प्रशासन के नाम पर निशाने पर है। दरअसल उत्तर प्रदेश के बलिया में बैरिया क्षेत्र से बीजेपी के विधायक सुरेंद्र सिंह शनिवार को अपनी ही सरकार के अधिकारियों पर लालफीताशाही एवं भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सड़क पर उतर आए। उन्होंने मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया और अनशन की चेतावनी दी। विधायक ने यूपी सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि उन्हें जनता ने विधायक बनाया है, वे इस बात की परवाह नहीं करते कि पार्टी उन्हें निकाल दें या कार्रवाई करें लेकिन बाढ़ में एक भी घर बहने नहीं दूंगा। चाहे मुझे इसके लिए अपनी जान भी क्यों न देनी पड़े।

एनएच 31 पर योगी सरकार के खिलाफ दूबे छपरा से टेंगरही तक मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताते बीजेपी विधायक

बीजेपी से बैरिया से पहली बार चुनाव जीते सुरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चेतावनी को दरकिनार ये प्रदर्शन किया और अपनी सरकार के खिलाफ सवाल उठाए। इस दौरान विधायक ने सीएम आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा। सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र में हर साल आने वाली बाढ़ को रोकने के लिये बजट आवंटित होने के बावजूद काम शुरू ना किए जाने का विरोध किया। उन्होंने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ दूबेछपरा से टेंगरही तक करीब सात किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया।
इस मौके पर सिंह ने मीडिया से बातचीत में प्रदेश की योगी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र की डेढ़ लाख आबादी हर साल गंगा तथा घाघरा नदी की बाढ़ से परेशान होती है। प्रदेश शासन ने बाढ़ से बचाव के लिये 29 करोड़ रुपये की कार्ययोजना स्वीकृत की है, लेकिन लूट खसोट की मानसिकता के चलते अधिकारी काम शुरू नहीं कर रहे हैं। बीजेपी विधायक ने कहा कि वे इस मामले को लेकर सीएम योगी से लेकर सिंचाई मंत्री,विभागीय अधिकारी और जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों से कई बार मिल चुकें है लेकिन इसका कोई सार्थक परिणाम नहीं निकल रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस मामले में कोई अपेक्षित कदम नहीं उठाया। विधायक सुरेन्द्र सिंह ने चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह में काम शुरू नहीं हुए तो 24 मई से वे भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे।