आबिद का ये अनोखा ऑटो भीषण गर्मी में बुझाता है प्यास

झोंपड़ी जैसा दिखने वाला आबिद का ऑटो बुझाता है लोगों की प्यास
Facebooktwittergoogle_plusredditpinterestlinkedinmail

फोकस भारत/सुजानगढ़। राजस्थान के चुरू जिले में गर्मी के दिनों तापमान जहां 50 डिग्री तक पहुंच जाता हो वहां इन दिनों एक मुस्लिम शख्स की मानव सेवा के सब कायल हैं। जिले के सुजानगढ़ के रहने वाले मुहम्मद आबिद ने गर्मी में लोगों की परेशानी को देखते हुए अपने ऑटो को ही पानी की प्याऊ बना लिया। इतना ही नहीं उसे ठंडा रखने के लिए भी आबिद ने कड़ी मेहनत कर ऑटो के बाहर घास-फूस की झोंपड़ी बना डाली। इसी आकर्षक ऑटो से आबिद घूम -घूम कर सबको ठंडा पानी पिला रहे हैं। इसी ऑटो में मोहम्मद आबिद ने पानी की टंकी रख रखी है। जिससे वे पूरे सुजानगढ़ शहर में घूमते हुए लोगों को ठंडा पानी पिलाते हैं। हर कोई आबिद को इसके लिए दुआएं देते हुए निकलता है।

सुजानगढ़ में घंटाघर के पास रहने वाले संदीप बताते हैं कि आबिद भाई सच्चे इनसान हैं इस गर्मी में सब उनकी सेवा के कायल हैं। चाहे हिंदू हो या मुसलमान। राजनीति लोगों को हिंदू -मुस्लिम के नाम पर लड़वाती हैं लेकिन मोहम्मद आबिद जैसे लोग ही इस भारत और मानव सेवा की जान है। बिना स्वार्थ के सब कुछ छोड़ कर लोगों की सच्ची सेवा कर रहे हैं मोहम्मद आबिद।