सीएम ने महिलाओं से धुलवाए अपने पैर!

झारखंंड के सीएम रघुवर दास महिलाओं से पैर धुलवाते हुए ।
Facebooktwittergoogle_plusredditpinterestlinkedinmail

फोकस भारत/रांची। झारखंड के सीएम गुरू पूर्णिमा पर महिलाओं से अपने पैर धुलवाने को लेकर विवादों से घिर गए हैं। रविवार को गुरू पूर्णिमा के मौके पर आयोजित गुरू महोत्सव में जमशेदपुर के ब्रह्म लोकधाम में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम रघुवर दास ने महिलाओं से अपने पैर धुलवाए जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस विडियो के सामने आने के बाद विपक्ष ने सीएम रघुवर दास के महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाया है।

थाली में खड़े सीएम रघुवर दास के पैर धोती महिलाएं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रघुवर दास इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। हिन्दू धर्म में गुरू पूर्णिमा का धार्मिक महत्व है और कई लोग इसे अपने स्तर पर शिक्षकों यानि गुरूओं के सम्मान में मनाते हैं। रघुवर दास झारखंड के पहले गैरआदिवासी सीएम हैं जो साल 2014 में बीजेपी और आजसू गठबंधन के सूबे में जीत के बाद सीएम बने थे।

सोशल मीडिया में सीएम रघुवर दास का जमकर विरोध किया जा रहा है। साथ ही कई लोगों ने इसे महिलाओं का अपमान बताते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास से इस्तीफे की मांग की है। ट्वीटर पर सीएम के खिलाफ हैस टैग चला। जिसमें इसे अपमानजनक बताते हुए उनके इस्तीफे की मांग की गई । पत्रकार विनोद कापड़ी ने भी इसे लेकर ट्वीट किया जिस पर कई लोगों प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किए। विनोद कापड़ी ने लिखा कि झारखंड के मुख्यमंत्री को ना सिर्फ माफी मांगनी चाहिए बल्कि ऐसे लोगों को मुख्यमंत्री पद पर रहने का भी हक नहीं है।

विनोद कापड़ी के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए द चकोलेबाज नाम के ट्वीटर हैंडल से संघ प्रमुख मोहन भागवत के भी महिलाओं को पैर धोते हुए फोटो डाल कर अंग्रेजी में लिखा कि ये उनके पिता की संस्कृति है।

वहीं कई लोगों ने इसे मामूली बात बताते हुए सीएम का पक्ष भी लिया

एक अन्य ट्वीट में मीडिया पर ही सवाल उठाते हुए ये पूछा गया कि दलाल मीडिया कहां है यही काम अगर केजरीवाल कर देता तो मीडिया क्या से क्या करती ।