फोकस भारत/लखनऊ। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी का मृत शरीर लखनऊ के गेस्ट हाउस के बाहर मिलने से सनसनी फैल गई। हालांकि यूपी की पुलिस ने इसे रहस्यमय परिस्थियों में मौत कहा है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह राजधानी लखनऊ में आईएएस अधिकारी अनुराग तिवारी का शव सड़क किनारे मिलने से प्रशासनिक अधिकारी सकते में आ गए। मृतक आईएएस अधिकारी अनुराग तिवारी 2007 बैच के कर्नाटक कैडर के आईएएस थे। वह यूपी के ही बहराइच के रहने वाले बताए जा रहे हैं। उनकी डेड बॉडी हजरतगंज इलाके के मीरा बाई गेस्ट हाउस के पास मिली है। पुलिस को ये भी जानकारी मिली है कि वे दो दिन से गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे। सड़क पर चलने वाले राहगीरों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद उनकी पहचान उनके आई कार्ड से हुई।
हालांकि अभी ये पता नहीं चल पाया है कि आईएएस अधिकारी की मौत कैसे हुई। इसे लेकर पुलिस की जांच जारी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक तिवारी के जबड़े के पास चोट के निशान भी पाए गए हैं।
इस घटना के बाद यूपी में योगी सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर से सवाल उठ रहे हैं।