फोकस भारत। राजस्थान के जाने माने समाजसेवी नवल सिंह झराणा के जन्मदिन के मौके पर 13 सितम्बर बुधवार को जयपुर के वैशाली नगर स्थित गौरव मैरिज गार्डन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 बजे से इस रक्तदान शिविर में भाग लिया जा सकता है। दरअसल नवल सिंह झराणा ने अपनी जिंदगी के कीमती पलों को समाज के लिए समर्पित किया है। समाज में बालिका शिक्षा को बढ़ाने के लिए उल्लेखनीय योगदान है। झराणा गांव को विश्वपटल के मानचित्र पर लाने के लिए प्रयासरत है। जयपुर से लेकर मालपुरा और राजस्थान के कई जिलों में समाजसेवा के अहम योगदान के लिए जाने जाते है।
रामसिंह चान्दावास और ओमेन्द्र सिंह नरुका द्वारा ये आयोजन किया जा रहा है। ओमेन्द्र सिंह ने बताया कि नवल सिंह झराणा जी के जन्मदिन के मौके पर रक्तदान शिविर के साथ ही स्पेशल बच्चों के साथ बथर्डे सेलेब्रेशन किया जाएगा। क्योंकि नवल सिंह जी का शिक्षा को बढ़ाने और खासकर बालिका शिक्षा पर विशेष जोर है। ऐसे में बच्चों के साथ जन्मदिन के पल को सांझा करना सबसे बड़ी खुशी होगी ।
Leave a Reply