फोकस भारत। प्राकृतिक चिकित्सालय बापू नगर जयपुर पर योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा का रविवार को एक दिवसीय सेमीनार आयेजित किया गया। जिसके मीडिया संयोजक रेखराज चौहान ने बताया कि जिसके मुख्य अतिथि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सर्राफ, विशिष्ट अतिथि सुमन शर्मा महिला आयोग अध्यक्ष एवं लक्ष्मी दास अध्यक्ष गांधी स्मारक प्राकृतिक चिकित्सा नई दिल्ली रहें। सेमीनार की शुरुआत सुबह 6 बजे योग अभ्यास के बाद योग, आहार व आयुर्वेद चिकित्सा पर विषय विशेषज्ञो द्वारा व्याख्यान दिये गये।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सर्राफ ने योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान राज्य में कार्य कर रहे योग एवं प्राकृतिक डिप्लोमा एवं अनुभव धारी जो वर्षों से कार्य कर रहे है। उनका पंजीकरण, करवाने की घोषण की एंव इसका पंजीकरण जल्द से जल्द करवाने का आश्वासन दिया, महिला आयोग अध्यक्ष सुमन शर्मा ने भी डिप्लोमाधारी योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा का पंजीकरण जल्द से जल्द करवाने की स्वास्थ्य मंत्री से पुरजोर सिफारिश की। 523 योग एंव प्राकृतिक चिकित्सकों ने दिल से अतिथियों का स्वागत किया। चिकित्सा मंत्री ने इस अवर पर योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिये दस लाख रूपये की मदद देने की घोषणा की प्राकृतिक चिकित्सालय के मंत्री अतुल अग्रवाल, वरिष्ट उपाध्यक्ष गोपाल गुप्ता, उपाध्यक्ष कुल भूषण बैराठी व अध्यक्ष निर्मल शुक्ला एवं प्राकृतिक चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ रहमान, डॉ किरण गुप्ता, डॉ. दिलीप सारण व जयपुर की सभी योग एवं प्राकृतिक चिकित्सालय के विद्यार्थी व अधिकारी इस अवसर पर मौजूद रहे।