फोकस भारत। बसपा में कभी कद्दावर नेता और मायावती के करीबी रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी गुरुवार को कांग्रेस का हाथ थामेंगे। सिद्दीकी के साथ करीब एक दर्जन पूर्व सांसद और विधायक भी कांग्रेस में शामिल होने की बात कही जा रही है। नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि वो पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मुलाकात करेंगे. इसके बाद अपने समर्थक नेताओं के साथ नई दिल्ली में कांग्रेस के महासचिव और यूपी के प्रभारी गुलाम नबी आजाद और प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता लेंगे। दरअसल कभी नसीमुद्दीन BSP सुप्रीमो मायावती का दाहिना हाथ माने जाते थे। लेकिन पिछले साल यूपी के 2017 विधानसभा चुनाव के बाद मई में पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते मायावती ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।