बीजेपी के वरिष्ठ नेता की अमित शाह से गुहार,ध्यान नहीं दिया तो खत्म हो जाएगी पार्टी

photo by tweeter
Facebooktwittergoogle_plusredditpinterestlinkedinmail

फोकस भारत । राजस्थान में गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर के बाद परिवार औऱ राजपूत समाज लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है। इस बीच सांवराद में पुलिस और आंदोलनकारियों की हिंसक झड़प में दोनो पक्ष घायल हुए और हरियाणा के शख्स की मौत हो गई। पुलिस ने कई राजपूतों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए है। ऐसे में सूबे में वसुंधरा सरकार की अनदेखी राजपूत समाज में आक्रोश को बढ़ा रही है। राजपूत समाज राजस्थान में बीजेपी के बहिष्कार बिगुल बजा चुके है। इस बीच अभी तक वसुंधरा सरकार में राजपूत मंत्री या विधायक समाज के साथ खड़े नजर नही आए। लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेता और जयपुर के विद्दाधरनगर से विधायक नरपत सिंह राजवी ने सूबे में राजपूत समाज के साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पत लिखा है। इस पत्र की कॉपी सोशल मीडिया पर भी शेयर की गई है। जिसमें सांवराद के पूरे घटनाक्रम का जिक्र है साथ ही प्रदेश में बीजेपी की घटती छवि का जिक्र भी है। लिहाजा मौजूदा वसुंधरा सरकार के पहले राजपूत समाज के बीजेपी नेता है जो अब खुल कर समाज के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ पैरवी कर रहे है।

ये राजपूत बीजेपी नेता है खामोश
वसुंधरा सरकार में मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, राजेन्द्र राठौड़,पुष्पेन्द्र सिंह,राव राजेन्द्र सिंह, दीया कुमारी,राजपाल सिंह शेखावत,विधायक बाबू सिंह राठौड़, भवानी सिंह राजावत, प्रेम सिंह बाजौर,सुरेन्द्र सिंह राठौड़, सुशील कंवर पलाडा़,मानसिंह किनसरिया, कीर्ति कुमारी,सिद्दी कुमारी, कल्याण सिंह चौहान, चन्द्रभान सिंह,मनोहर सिंह,छोटू सिंह भाटी, शैतान सिंह, मानवेन्द्र सिंह जसौल, नारायण सिंह देवल और हम्मीर सिंह।

सोशल मीडिया पर वायरल फोटो

सोशल मीडिया पर बीजेपी का बहिष्कार अभियान22 जुलाई को जयपुर में आंदोलन
लोकेन्द्र सिंह कालवी के नेतृत्व में 22 जुलाई को जयपुर में राजपूत समाज ने आंदोलन का ऐलान किया है। जिसमें 10 लाख लोगो के जुटने की बात कही जा रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.