मिशन 2019 का बड़ा दांव ‘मोदीकेयर’ स्कीम, जानिए फायदे की बातें

फाइल फोटो
Facebooktwittergoogle_plusredditpinterestlinkedinmail

फोकस भारत। नरेन्द्र मोदी के मिशन 2019 के लिए मास्टर स्ट्रोक हो सकती है ‘आयुष्मान भारत’ योजना। कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम यानी आयुष्मान भारत इस साल अक्टूबर से शुरू की जा सकती है। हालांकि किसी खास तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। केंद्र सरकार इस स्कीम का 60 फीसदी और राज्य सरकार 40 फीसदी खर्च वहन करेगी।

क्या है योजना-
योजना का लक्ष्य 10.7 करोड़ परिवारों या देश की करीब 40 फीसदी आबादी को इससे जोड़ने का है। मोदीकेयर के तहत हर परिवार को 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। योजना से जुड़ने वाले परिवारों के सदस्यों की संख्या पर कोई रोक नहीं होगी। इस योजना के तहत किस तरह के परिवारों को फायदा होगा, इसका फैसला आर्थिक आधार पर किया जाएगा। योजना के दायरे में आने वाले परिवारों को सरकारी और चुने हुए प्राइवेट अस्पतालों में इलाज की सुविधा मिलेगी. साथ ही देशभर में कहीं भी इलाज की सुविधा ली जा सकती है। आयुष्मान भारत योजना बिल्कुल कैशलेस होगी। इसमें बीमा कवर के लिए उम्र की कोई बाध्यता नहीं रहेगी। देश में नए स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे. साथ ही डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए देशभर में 24 जिला हॉस्पिटलों को अपग्रेड करते हुए मेडिकल कॉलेज में तब्दील कर दिया जाएगा। जिससे इन मेडिकल कॉलेजों में इलाज के साथ-साथ नए डॉक्टर्स भी तैयार होंगे।