फोकस भारत। सोशल मीडिया पर बीजेपी के खिलाफ लिखने की वजह से एक कुक को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है। दरअसल केंद्रीय कानून राज्यमंत्री पीपी चौधरी के घर पर चैन सिंह देवड़ा कुक का काम करता था। लेकिन पिछले दिनों चैन सिंह फेसबुक पर एक पोस्ट डाली -‘बीजेपी को वोट देना हमारी भूल थी।’ बस ये बात मंत्री जी तक पहुंची और उसे जॉब से निकाल दिया। चैन सिंह ने मंत्री के घर लंच-डिनर पर आने वाले बाबा रामदेव से लेकर कई वीवीआईपी को खाना परोसते हुए की फोटो अपलोड कर रखी हैं।
Leave a Reply