फोकस भारत। टीवी शो ‘महाकाली’ के एक्टर गगन कंग और अरिजीत लवानिया की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है। टीवी शो महाकाली में देवराज इंद्र की भूमिका में नजर आ रहे एक्टर गगन और नंदी की भूमिका में नजर आ रहे और एक्टर अरिजीत लवानिया की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है। ये दोनों कलाकार उमरगांव से शूटिंग पूरी करके मुंबई वापस लौट रहे थे। जानकारी के मुताबिक हादसा कार का एक कंटेनेर से भिड़ने की वजह से हुआ।
Leave a Reply