फोकस भारत। मध्यप्रदेश राज्य के भिंड जिले के पत्रकार संदीप शर्मा की ट्रक से कुचल कर कथित हत्या कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संदीप पिछले कुछ समय से रेत माफिया के खिलाफ लिख रहे थे। उन्होंने पुलिस के गठजोड़ को भी उजागर किया था। जानकारी के मुताबिक संदीप शर्मा सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे। भिंड कोतवाली से कुछ कदम पहले एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया और आगे निकल गया। ट्रक द्वारा कुचले जाने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। संदीप के परिवार में उनकी पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं।
संदीप को तत्काल पुलिस के वाहन से अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका और इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं, ड्राइवर ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया. ट्रक को पुलिस ने बरामद कर लिया है.
दरअसल पत्रकार संदीप शर्मा द्वारा माफिया और पुलिस की मिलीभगत सामने लाने के बाद से उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही थी। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज को पत्र लिखकर उन्होंने सुरक्षा देने की मांग भी की थी। लेकिन सरकार ने इसे गंभीरता से नही लिया और एक जिंदगी हमेशा के लिए खामोश हो गई।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक संदीप शर्मा ने स्टिंग करके भिंड में पुलिस और रेत माफिया के गठजोड़ का भांडाफोड़ किया था। पुलिस ने अब तक इस मामले में सामान्य एक्सीडेंट दिखाकर मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन संदीप शर्मा के भांजे ने हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने अटेर के एसडीओपी रहे इंद्रवीर भदौरिया को हत्या का जिम्मेदार ठहराया है।
Leave a Reply