IPS पंकज चौधरी ने ‘युवा शक्ति एंव प्रभावशाली नेतृत्व’ पर रखी बेबाक राय

Facebooktwittergoogle_plusredditpinterestlinkedinmail

फोकस भारत। आकाशवाणी जयपुर ने चर्चित आईपीएस पंकज चौधरी से “युवा शक्ति एंव प्रभावशाली नेतृत्व ” विषय के साथ-साथ स्मार्ट पुलिसिगं एंव आमजन के हितों से संबधित कई मुद्दों पर बातचीत की । कमलेश मीणा ने चौधरी का स्वागत किया । कार्यक्रम में पीसमेकर के संपादक संतोष’ सरस ‘भी शामिल थे ।

पंकज चौधरी ने सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की । सिविल सेवा एंव अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन भी दिया । पंकज चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्मार्ट पुलिसिगं के विजन को साकार करने के लिए किये जा रहे नवाचारों एंव अन्य आयामों को बताया । भारत के विकसित राष्ट्र बनने एंव पूर्व राष्ट्रपति अबुल कलाम के विजन को चौधरी ने आत्मसात करने पर विशेष ज़ोर दिया ।

राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के बारे में अपने विचार रखने के साथ – साथ घर – घर में शौचालय की महत्ता पर चर्चा की । पंकज चौधरी ने पुस्तकालय की महत्ता को विस्तार से बताया । चौधरी ने कहा की यदि भारत का युवा सही दिशा , विजन के साथ कठिन मेहनत ,लगन व जज़्बे के साथ कार्य करता है तो उसके सफल होने से कोई रोक नहीं सकता है । वहीं पंकज चौधरी ने कई उदाहरणों के द्वारा अपनी बातो को सहज अंदाज में व्यक्त किया । कार्यक्रम के बाद चौधरी आकाशवाणी के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाक़ात करने के साथ -साथ विभिन्न सेक्शनों का विजीट किया । गौरव , कमलेश एंव अन्य कर्मचारियों ने चौधरी का आकाशवाणी पधारने पर शुक्रिया अदा किया।

यहां क्लिक करके देखिए वीडियो