लेडी सब इंस्पेक्टर का अपराधियों में खौफ,जनता में कायम हो रहा है भरोसा

सरोज चौधरी, सब इंस्पेक्टर
Facebooktwittergoogle_plusredditpinterestlinkedinmail

फोकस भारत। राजस्थान में महिलाएं खाकी के गौरव का परिचायक सिद्ध हो रही है। जुनून और जज्बे से आमजन में पुलिस के प्रति भरोसे को कायम रखने में एक अहम भूमिका अदा कर रही है। ऐसी धुन की धनी शख्सियत है जोधपुर जिले के आसोप पुलिस चोकी की कमान संभाल रहीं सब इंस्पेक्टर सरोज चौधरी। इनका खौफ अपराधियों में और भरोसा जनता में है। अपराध पर लगाम लगाने के लिए इनके काम और एक्शन ने इन्हें दबंग लेडी पुलिस के उपनाम से पहचान दी है। सरोज चौधरी ने साबित कर दिया है कि अगर मन में कुछ कर गुजने का जज्बा हो तो नामुमकिन कुछ भी नहीं।

दरअसल सरोज चौधरी के इलाके में चोरियों की घटनाओ को अंजाम देने वाले अपराधियों को सबक सिखाने का कार्य कर उनमें कानून का खौफ कायम रही हैं। इलाके में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने के साथ ही क्षेत्र में हुई बड़ी चोरियों के मामलों का पर्दाफाश कर पुलिस महकमे के साथ साथ सरोज चौधरी की चर्चाए अब इलाके में होने लगी है।

जोधपुर जिले के आसोप चोकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सरोज चौधरी के कार्यभार ग्रहण करने के 6 माह पूरे होने तक क्षेत्र में कई चोरी के मामले सुलझाए. साथ ही क्षेत्र की दो बड़ी चोरी की घटना होने के मामले दर्ज हुए, जिनको तत्परता से अपनी जान जोखिम में डालकर उनका पर्दाफाश करने में चौधरी ने सक्रिय भूमिका निभाई। जिससे ग्रामीण इलाके में उनकी कार्यप्रणाली की अब प्रशंसा होने लगी है।

मसलन रड़ोद लूट प्रकरण में सब इंस्पेक्टर सरोज चौधरी को दिल्ली व हरियाणा तक कई बार जाना पड़ा, वहीं से गाड़ी व अपराधियों को अपनी जान जोखिम में डालकर गिरफ्तार कर सलाखों में पहुंचाने का काम किया वहीं बीते बीस दिन पहले मंगेरिया लूट प्रकरण के मामले का तुरन्त पर्दाफाश करते हुए शुक्रवार को आरोपी व पूरा माल बरामद कर पुलिस की साख को मजबूत किया। इसके बाद क्षेत्र के गांवों में महिला पुलिस अधिकारी होते हुए चौधरी की तेज तर्रार कार्यप्रणाली को देख चारो तरफ लोग प्रशंसा कर रहे है। चोरी का पर्दाफाश कर पूरा माल बरामद करना पुलिस के लिए हमेशा मुश्किल भरा सफर होता है, लेकिन महिला सब इंस्पेक्टर सरोज चौधरी ने मंगेरिया लूट प्रकरण में सात तौले की आड़ को बरामद कर बड़ी कामयाबी हासिल की।

रिपोर्ट-माधुसिंह गोरा

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.