किन्नर राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर के 300 ट्रांसजेंडर्स ने लिया भाग

Facebooktwittergoogle_plusredditpinterestlinkedinmail

फोकस भारत। राजस्थान के अलवर में देशभर के किन्नरों का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें जोधपुर की गाद्दीपति नायक कांता भुआ ने शिरकत की। ये किन्नर समुदाय का सांस्कृतिक मिलन समारोह है। जहां एक दूसरे के साथ खुशिया मनाते है। क्योंकि किन्नर समुदाय हमेशा दूसरों की खुशियों में शरीक होता आया है। लेकिन इनकी रौनक , सुख सब कुछ इनके जैसो के पास ही इन्हें मिलता है। किन्नरों ने अपने तीन दिन के राष्ट्रीय सम्मेलन के बाद आखिरी दिन बच्चों के स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की कामना के लिए बैंडबाजों के साथ जुलूस निकाला। इस जुलूस में देशभर से आए करीब 300 किन्नर शामिल हुए।



जुलूस में शामिल होने के लिए न सिर्फ राजस्थान बल्कि अन्य राज्यों के किन्नर भी अलवर पहुंचे। धूमधाम से निकले किन्नरों के इस जुलूस में मुख्य किन्नर सिर पर एक टोकरी रखकर आगे चल रहे थे। वहीं, साथी किन्नर नाच-गाकर जश्न मना रहे थे।