Focus Bharat

केतु का गोचर भ्रमण,अगस्त महिने से आपके जीवन में होगा ये बड़ा बदलाव

फोकस भारत। केतु देव का गोचर भ्रमण 17 अगस्त 2017, क्या होगा आप पर असर जानिए प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्या डॉक्टर नीलिमा शेखावत से ।अब बात करते हैं केतुदेव के गोचर की जो 17 अगस्त को कुंभ से कन्या में गोचर करेंगे ।जहां वह अगले 18 महीने यानी 6 मार्च 2019 तक विराजेंगे ।छल से अमृतपान करने पर पहचाने जाने पर विष्णु भगवान के चक्र से स्वरभानु नामक राक्षस के दो टुकड़े कर दिए गए जिसमें राहु सिर व केतु  धड  माना गया ।केतु मंगल की तरह फलदाई है ।कहते हैं जो राहु देते हैं उसे केतु ले लेते हैं ।इसे गहराई से समझने की जरूरत है ।जहां राहु पूर्णतया चकाचौंध से भरी दुनिया का प्रतिनिधित्व करते हैं ,वही केतु आध्यात्मिक ऊंचाइयों पर पहुंचाते हैं ।पर कठिन साधना के पथ पर चलकर ।इसीलिए केतु को मोक्ष कारक कहा गया है ।केतु  बुध की तार्किकता व गुरु के ज्ञान को मिलाने वाली महीन रेखा है ।केतु जो जीवन की वास्तविक सत्य का ज्ञान कराते हैं ,वह रास्तों की कठिनाइयों को पार करके ही जाना जा सकता है। केतु गुप्त विद्याओं ,तंत्र, मंत्र ज्ञान व वैराग्य के कारक हैं ।व्यक्ति में जोश भर देते हैं ,पर बूरे होने पर दुर्घटनाओं का अंदेशा देते हैं । 3,6,10, 11 आदि भावों में शुभ.,वहीं1,4,8,9,12  राशियों वह शुभ ग्रहों के साथ भी केतु शुभ फल देते हैं ,अन्यथा अशुभ। आइए अब जानते हैं विभिन्न राशियों पर केतुदेव के इस गोचर का प्रभाव ।

मेष राशि: मेष राशि वालों के केतुदेव कर्म भाव दशम से शनि देव की राशि मकर में गोचर करने जा रहे हैं ।यहां से पांचवी दृष्टि  धन और कुटुंब भाव पर ,7 वीं सुख ,सुविधा, घर ,वाहन भूमि आदि के के भाव चतुर्थ पर और  नवीं दृष्टि ऋण ,रिपु व रोग भाव छठे पर पर। कर्म भाव में विराजित केतु करियर में चुनौतियां व बदलाव की अपेक्षा रखेंगे ।आप बदलाव के लिए आक्रोशित, उतावले व परिस्थितियों के प्रति विद्रोही तार्किक भी हो सकते हैं। संयम की सलाह अवश्य दुंगी। वरना नुकसान उठाना पड़ जाएगा ।संचार क्रांति का असर आपके विचार  व व्यवहारों पर तेजी से हो  सकता है ।आप जॉब व स्थान परिवर्तन की सशक्त संभावना ।हर जगह परिवर्तन ।आप स्वयं को नई ऊर्जा व बौद्धिकता के साथ सफलता की ओर ले जायेंगे ।कुटुंबी जनों से वैचारिक मतभेद। आंखों की तकलीफ, जबान पर तल्खी की रहने की संभावना है।घर का इंटीरियर चेंज करवाने का मानस बन सकता है ।ऑफिस ,व्यापार, सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में आप के खिलाफ षड्यंत्र की संभावना ।चोट, दुर्घटना ,कोर्ट केस संभावना। प्रॉपर्टी में निवेश सोच समझकर ही करें ।शेयर मार्केट में आईसीटी से रिलेटेड शेयर लाभ दे सकते हैं ।सोने की चेन पहने।

वृष राशि : वृष राशि वालो के नवम् भाव में विराजित केतुदेव अकस्मात भाग्योदय की संभावना दर्शा रहे हैं।  रुके हुए कामों के अचानक रास्ते बनने  शुरु हो जाएंगे ।पिता से अनबन व धर्म के प्रति तार्किकता  बढ सकती है। मित्रों से लाभ व संचार से शुभ समाचारों के मिलने की संभावना। केतु की 5वीं दृष्टि आपकी राशि से सातवीं पराक्रम भाव व  नवीं  संतान व शिक्षा के भाव पंचम पर है। यह आपके मान सम्मान की हानि नहीं होने देंगे ।हां भाई बहनों से कुछ अनबन संभव ।आर्थिक मसलों का हल, नौकरी संबंधी समस्याओं का समाधान। पत्नी की सेहत की चिंता बनी रह सकती है ।पुत्रों के साथ मतभेद संभव। विद्यार्थी पढ़ने में काफी रुचि व सक्रियता दिखा रहे हैं। कुछ बाधाएं भी हैं। शत्रुओं से सावधानी व शेयर मार्केट से दूरी ।बड़े निवेश के लिए प्रतीक्षा करें ।हां आईटी सेक्टर में कुछ लाभ कमाया जा सकता है।

मिथुन राशि : मिथुन राशि वालों के अष्टम में विराजित केतु गुप्त रोगों की संभावना ,पाइल्स ,फोड़े -फुंसी मौसमी बीमारियों आदि की  तकलीफ हो सकती है। सेहत चेतवानी की सीमा पर है। वही अष्टम में विराजित केतु की पांचवी दृष्टि विदेश भाव पर, 12वें  पर अतः विदेश यात्रा की संभावनाएं बन रही है पर कुछ मुश्किलों के साथ खर्चे आपके नियंत्रण नियंत्रण नियंत्रण में नहीं रहने वाले हैं। सातवीं दृष्टि धन व कुटुंब भाव पर अत: अकस्मात धन हानि व धनागमन के नए सोर्सेस भी डेवलप हो सकते हैं। आंखों की नियमित जांच अवश्य कराएं । कुटुंब में कलह की संभावना ।केतु की 9वीं दृष्टि सुख ,वाहन ,घर आदि के भाव पर है ।अतः इस गोचर के दौरान सुख सुविधाओं की अधिक उम्मीद ना करें। वाहन  सावधानी से चलाए। घर खरीदने या बेचने की योजना को फिलहाल स्थगित करें तो बेहतर है, अन्यथा किसी कानूनी पचडे में फंसने की संभावना ।यह सीख और समझ का समय है। चिंता नहीं चिंतन करें। विद्यार्थी अधिक मेहनत करें ।गृहणियां सेहत के प्रति  लापरवाही ना बरतें। ओम केतवे नमः मंत्र का जाप करें। सुखी रहें स्वस्थ रहें।

 

कर्क राशि: कर्क राशि के सप्तम भाव में विराजित केतुदेव व्यापार में लाभ के रास्ते खोल सकते हैं ।मान सम्मान में वृद्धि, कुटुंबियों के सहयोग से सफलता की संभावना ।केतुदेव की पंचम दृष्टि लाभ भाव पर, अतः धन मान-सम्मान सभी का लाभ ,पर बड़े भाई से तनाव ।सप्तम दृष्टि आपकी राशि पर पर अतः सेहत नरम ।संपूर्ण जांच करवाएं, लापरवाही ना बरते ।मौसमी बुखार ,कमजोरी की संभावना। किसी कारण आपकी भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है ।नवम दृष्टि पराक्रम भाव पर ,आत्मविश्वास में वृद्धि ।विद्यार्थियों को खेलों में विशेष उपलब्धि मिलना संभव । सहशैक्षिक गतिविधियों में विद्यार्थी ज्यादा ही एक्टिव रहेंगे ।यात्राएं ज्यादा ही होंगी। संतान से मतभेद संभव ।पत्नी को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती है। गलतफहमियों के भी आसार ।  लव लाइफ में स्थिरता। निवेश के लिए समय अनुकूल ।केसर का सेवन करें।

सिंह राशि: सिंह राशि वालों के छठे भाव में विराजित केतु आपको दबंग और निडर बनाएगा ।पर शत्रुओं की संख्या भी बढाएगा ।आपका अभिमान और स्वाभिमान दोनों  बढेंगे। आप अपने लक्ष्य प्राप्ति के रास्ते सुनिश्चित करते हुए आगे बढ़ेगे और सफलता प्राप्त करेंगे ।विशेष रूप से प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता संभव ।नौकरी संबंधित समस्याओं की संभावना ,ट्रांसफर संभव ।ज्यादा अपेक्षाएं ना रखें। आंखों व पैरों में तकलीफ ।केतुदेव की पांचवी दृष्टि दसवें भाव पर अत: करियर में चेंज की संभावना ।यस बॉस कहने में ही भलाई ।पिता से मतभेद, उनकी सेहत की चिंता करवा सकती है। केतु की सातवीं दृष्टि  विदेश भाव पर ।खर्चे बढ़ेंगे ,पर आय भी ।विदेश यात्रा संभव ।नवीं दृष्टि धन व कुटुंब भाव पर ।बच्चे पढ़ाई के के लिए रुचि नहीं दिखा रहे हैं । कुटुंब में आपके विरोध के स्वर उठ रहे हैं ।धन का आना-जाना बना रहेगा ,काले धन के ज्यादा आसर ।लव लाइफ में किसी तीसरे की दस्तक। गणेश उपासना करें। स्वस्थ रहें ,सुखी रहें।

कन्या राशिः कन्या राशि के पंचम भाव में विराजित केतु बुद्धि को प्रखर व पूर्वानुमान व चिंतन शक्ति में वृद्धि करेगा। शेयर मार्केट में पकड़ बनाएगा । कुछ सुस्ती व भ्रम वाले असर भी आप देख पाएंगे ।हायर एजुकेशन वाले दिक्कतों का सामना कर सकते हैं ।हां मेडिकल फील्ड वाले जरूर इससे अप्रभावित अप्रभावित रह पाएंगे ।गर्भवती महिलाओं को कुछ तकलीफ बनी रह सकती है ।पेट संबंधी तकलीफ संभव। है वह ऑपरेशन की आवश्यकता भी पड सकती है ।संतान को लेकर चिंता बनी रहना स्वाभाविक ।केतु की पांचवी दृष्टि धर्म व भाग्य भाव पर ।अतः अन्य धर्मों को जानने की रुचि बढ़ेगी। तीर्थयात्राएं। पत्नी का विशेष सहयोग व आपसी समझ में वृद्धि ।आर्थिक मसलों को उतार चढ़ाव संभव। व्यापार के रास्ते में रुकावटें। केतु की सातवीं दृष्टि आपके लाभ भाव पर अतः लाभ का प्रतिशत कम होने की संभावना. पर आय के नए स्तोत्र भी बन सकते हैं ।केतु की नवी दृष्टि आपकी राशि पर पर राशि पर पर, अतः मेहनत के अनुरूप फल ना मिलने से कुछ हताश-निराश रह सकते हैं ।प्रेम संबंधों में गलतफहमियां ।नए दोस्तों पर अंधा विश्वास न करें ।जल्दबाजी का निर्णय मुसीबत में डाल सकता है ।मंदिर में केले चढ़ाएं।

तुला राशिः तुला राशि के सुख ,वाहन, भूमि, भवन भाव चतुर्थ में विराजित केतु मिश्रित फलदाई है ,यानी कहीं सुख देगें तो कहीं दुख। प्रॉपर्टी संबंधी लेन-देन सावधानी से करें ,क्योंकि केतु रूपी गुप्त शत्रु की नजर है आप पर ।आप अपने कार्यों को जितना गोपनीय रखेंगे उतना लाभ में रहेंगे ।आसानी से किसी का विश्वास कर पाना आपके लिए मुश्किल होगा ।वाहन सावधानी से चलाएं ।परिवार के टकराव को मौन से सुलझाएं ।जल्दबाजी में कोई भी निर्णय या प्रतिक्रिया न करें । माता का स्वास्थ्य नरम ।तीर्थयात्राओं की संभावना। केतु की पांचवी दृष्टि साधना के भाव अष्टम पर अतः तंत्र मंत्र के प्रति रुचि व गुप्त तांत्रिक साधना की संभावना ।आप अकेले रहना पसंद करेंगे ।सेहत कुछ नरम । यूरीनरी प्रॉब्लम की संभावना ।कर्म भाव दसम् पर सातवीं दृष्टि करियर में सफलता दर्शा रही है। पर आप संतुष्ट नहीं रह पाएंगे । ऑफिस के काम के सिलसिल में यात्राओं की अधिकता रहेगी । व्यापार में गति से नई डील तय होने की संभावना। नवीं दृष्टि व्यय व विदेश भाव पर अतः अनावश्यक खर्चे बढ़गे ।पर विदेश में सफलता भी मिलेगी। विदेशी संपर्क से लाभ ।विद्यार्थी काफी पॉजिटिव रहेंगे ।लव लाइफ में नजदीकियां ।गरीबों को कंबल दान करें।

वृश्चिक राशि:वृश्चिक राशि के पराक्रम भाव तृतीय में विराजित केतुदेव आपका मनोबल बढ़ाने में सक्षम है ।साहसिक रोमांचक कार्यों व यात्राओं के लिए तैयार रहिए । बहुत दिनों से उलझे मसलों के लिए आप रणनीति तैयार करने में सक्षम होंगे और सफल ।शत्रु पराजित व भाग्य के अवरोध दूर होंगे ।केतु की पंचम दृष्टि व्यापार व दाम्पत्य भाव पर अतः व्यापार में प्रतिद्वंदी अवरोध उत्पन्न करेंगे पर आप सूझ-बूझ व साहस से हल ढूंढ ही लेंगे ।जीवनसाथी का व्यवहार मन व्यथित कर सकता है ।विद्यार्थियों का ध्यान गैजेट्स के कारण पढ़ने पढ़ने से भटक हो सकता है ।प्रतियोगी परीक्षाओं में मेहनत का फल मिलने की संभावना ।प्रेम संबंध शादी तक पहुंच सकते हैं ।इस गोचर के दौरान दोस्तों से काफी मदद व हौसला मिलेगा ।संतान सुख श्रेष्ठ रहने की संभावना ।आईटी सेक्टर वाले अच्छा लाभ प्राप्त करने में सक्षम ।केतु की नवम दृष्टि लाभ भाव पर, व्यापार में वृद्धि निश्चित, अचानक रुका हुआ पैसा मिलने की संभावना । कान व बाहों में कुछ तकलीफ की संभावना ।कुल मिलाकर केतुदेव आपकी विजय पताका लहराएंगे । लोहे की गोली पर लाल रंग कर अपने पास रखें।

धनु राशि : धनु राशि के धन व कुटुंब भाव में विराजित केतु देव नाक, कान, गले की तकलीफों से रूबरू करा सकते हैं । वाणी की ककंशता व अशिष्टता रिश्तो में मतभेद ला सकती है। वह किसी की भावनाओं को आहत कर सकती है । तुनकमिजाजी से बचे व स्वयं का मूल्यांकन अवश्य करें, क्योंकि रस्सी में पड़ी गांठ की तरह रिश्तो की गांठे खोलना आपके लिए मुश्किल हो जाएगा। मौन व मेडिटेशन को अपना साथी बनाएं , समस्याएं कम हो जाएगी। विद्यार्थियों की पढ़ने में अरुचि व काफी तनाव महसूस करेंगे। केतु की पंचम दृष्टि शत्रु भाव पर शत्रु का हनन करने में सक्षम पर नौकरी मे व सेवा संबंधी परेशानी संभव। जीवनसाथी की सेहत नरम व व्यापार पर पकड़ ढीली होती नजर आ रही है, सावधान रहें केतु की अष्टम दृष्टि अष्टम भाव पर अत: साधना की संभावना, पर सेहत में उतार चढ़ाव व अचानक परेशानियां आपका मनोबल कमजोर कर सकती है। प्रेम प्रसंगों के प्रति सावधानी बरते, गलत आरोप में फंस सकते हैं। केतु की नवी दंष्टि कर्म भाव दसवीं पर कुछ सीक्रेट गतिविधियों में इन्वॉल्व होने की संभावनाएं व ऑफिशियल एंड वार्ड में तनाव और डिप्रेशन संभव। नौकरी छोड़ने का मानस बना सकते हैं। ट्रांसफर हो सकता है। मंदिर मे केले चढाए ।

मकर राशि : आपकी राशि में विराजित केतु आपको एक पहेली की तरफ बना देंगे। जिसे समझना या सुलझाना किसी के वश में नही, खोए खोए उदास, हताश व हर बात को गुप्त रखना, यही आपका तरीका रहने की संभावना है। यद्यपि आपका आध्यात्म की तरफ रुझान बढ़ेगा। अपनों पर अविश्वास करना आपको भारी पड़ सकता है। पंचम भाव पर केतु की पांचवी दृष्टि जहां संतान से दूरियां बढ़ाएगी वही उनकी सेहत के लिए भी फिक्रमंद रखेगी। पेट की तकलीफ व ऑपरेशन संभव, लव लाइफ में ब्रेक अप की संभावना, लिव इन वाले सावधान खतरे के बादल मंडरा सकते हैं । केतु की सातवीं दृष्टि जहां व्यापार में अवरोध, आर्डरस की कमी विलंब करवा रही है वही एंप्लाइज का रवैया भी अाहत कर सकता है । जीवन साथी के प्रति रवैया ठीक रखें, उनकी सेहत का खास ख्याल रखें, साथ समय बिताएं , घूमने जाएं । केतु नवम भाव पर दृष्टि यद्यपि कुछ राहत भरी है , आध्यात्मिक उन्नति आपकी इमेज को बेहतर बना सकती है । काम में आ रही कुछ अड़चने भी दूर हो सकती है। विद्यार्थियों से यह केतु काफी मेहनत की उम्मीद कर रहे हैं , फोकस रहकर पढ़े और गणेश चालीसा का नियमित पाठ करें। मंदिर में ध्वजा चढाएं ।

कुंभ राशिः आपकी राशि से व्यय व विदेश भाव ट्वेल्थ में विराजित केतु बेचैनी व अनिंद्रा की तकलीफ दे सकते हैं। आंखों के नीचे काले घेरे बढ सकते हैं। विदेशी लेनदेन या यात्राओं से संबंधित तकलीफ रह सकती है। विदेशियों पर सोच समझकर ही यकीन करें। केतुदेव की पंचम दृष्टि सुख भाव पर सुखों का नाश कर रही है, घर पर स्त्री वर्ग आपसे नाराज रह सकता है। जिनके घर का कंस्ट्रक्शन चल रहा है या घर खरीदने की इच्छुक है तो मुश्किले रास्ता रोक सकती है । लेन-देन में सावधानी बरतें। अनचाहे मेहमानों से भी परेशान रह सकते हैं। वाहन खरीदने के विचार को फिलहाल स्थगित रखें। विद्यार्थी अच्छे दोस्तों के साथ रहे हैं वरना भटक सकते हैं। केतु की सातवीं दृष्टि ऋण, रोग ,शत्रु भाव 6th पर अतः यह तीनों ही आपकी परेशानी का सबब बन सकते हैं । ट्रांसफर की संभावना। व्यापार में अस्थिरता की संभावना। परिवार का अपेक्षित साथ नहीं मिल पाएगा। निवेश के लिए इंतजार करें। फीमेल फ्रेंड्स से सेंसिबल व्यवहार रखें, जहां तक हो नए रिश्तो से बचें । केतु देव की नवी दृष्टि 8 हाउस पर जहां आपको अचानक संकटों से रू-ब-रू कराएगी, पर किसी संकटमोचक को भी भेजेगी। आपको गूढ व इंद्रियातीत अनुभव हो सकते हैं जो आपका जीवन व सोच बदल दे । सोने की चेन पहने ।

मीन राशि: मीन राशि के जातक के लाभ भाव में विराजित केतु देव , व्यापार में आशातीत लाभ की संभावना दर्शा रहे हैं । आय के नए स्तोत्र विकसित होंगे। मान सम्मान में वृद्धि, शत्रु आपके कला कौशल का लोहा मानेंगे ।केतुदेव की पांचवी दृष्टि पराक्रम भाव थर्ड पर। अत: आपके कार्यों में मिली सफलता आपका हौसला बढ़ाएगी, संचार साधनो का प्रभावी प्रयोग आपको सफलता देगा। दोस्तों के साथ से सफल रणनीति बनाकर नए काम के शुरू होने की संभावना। केतु की सप्तम दृष्टि पंचम भाव पर मन में कुछ अंतर्द्वंद उत्पन्न कर सकती है। प्रेम संबंधों को लेकर काफी तनाव की संभावना। यदि आप रिलेशनशिप में हैं तो कुछ संभलकर रहने की जरूरत है। विद्यार्थियों के लिए काफी उत्साह व उमंग का समय, लक्ष्य प्राप्ति के लिए सफल रणनीति से आगे बढ़ने की संभावना। लॉटरी व शेयर में लाभ, म्यूच्यूअल फंड व अन्य लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट भी लाभ दे सकते हैं। नवम् दृष्टि व्यापार व दांपत्य भाव पर अत: पत्नी की सेहत कुछ नरम व रिस्तो में तनाव की संभावना। किंतु व्यापार में वृद्धि की भी संभावना। मंदिर में ध्वजा चढाएं ।