फोकस भारत। कर्नाटक में संशोधित वोटर्स लिस्ट के मुताबिक कर्नाटक में 18-19 वर्ष आयु वर्ग के 22.85 लाख युवा मतदाता हैं जिनमें से 15.42 लाख पहली बार वोट डालने जा रहे हैं। युवा वोटरों को लुभाने के लिए कांग्रेस ने नई रणनीति बनाई है। कांग्रेस ने कर्नाटक के युवा वोटरों तक पहुंचने के लिए ‘नन्ना कर्नाटक’ यानि ‘मेरा कर्नाटक’ अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत टाउन हाल्स, कैंपस समेत तमाम यूथ हब्स में युवाओं तक पहुंचा जाएगा। साथ ही नुक्कड़ सभाएं भी की जाएंगी। कर्नाटक के कांग्रेस नेताओं के मुताबिक कर्नाटक के युवाओं से जो भी फीडबैक मिलेगा, उसे पार्टी मेनिफेस्टो में जोड़ा जाएगा।। कांग्रेस जानती है कि कर्नाटक चुनाव में भी बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम को आगे कर युवाओं से वोट मांगेगी। इसकी काट के लिए कांग्रेस ने कैम्पेन के दौरान युवाओं से जुड़े खास सवालों पर जोर देने की रणनीति बनाई है।
Leave a Reply