फोकस भारत। भाजपा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने इसमें किसान और महिलाओं को खास तवज्जो देते हुए उनके लिए कई अहम घोषणाएं की हैं। पार्टी ने महिलाओं को मंगलसूत्र और स्मार्टफोन देने का वादा किया है। इसके साथ ही किसानों को सिंचाई परियोजनाओं के लिए डेढ़ लाख करोड़ रुपये आवंटित करने और एक लाख रुपये तक के कृषि ऋण को माफ करने का वादा किया है। पार्टी ने गरीब लोगों को आकर्षित करने के लिए बीपीएल श्रेणी की लड़कियों की शादी के समय 25,000 रुपये और तीन ग्राम सोना देने का वादा किया गया है। साथ ही ‘अन्नपूर्णा कैंटीन’ शुरू करने की बात भी कही गयी है। युवाओं को आकर्षित करने के मकसद से पार्टी की तरफ से लैपटॉप बांटने का भी वादा किया गया है। पार्टी ने गायों की सुरक्षा से जुड़े ‘गो सेवा आयोग’ बनाने की बात भी की है। दरअसल राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 मई को चुनाव होंगे। मतों की गिनती 15 को होगी।