फोकस भारत। राजस्थान भर में बकाया डीए, बोनस भुगतान व अन्य मांगों को लेकर रोडवेजकर्मियों ने प्रदर्शन किया। रोडवेज के 52 डिपो मुख्यालय पर रोडवेजकर्मियों ने संयुक्त मोर्चे के बैनर तले सरकार की रोडवेज व श्रमिक विरोधी नीतियों का पूतला दहन किया। वहीं जयपुर में सिंधी कैंप बस स्टैंड पर पुतला दहन किया गया। इस मौके पर संयुक्त मोर्चे में शामिल राजस्थान रोडवेज वर्कर्स यूनियन (सीटू) के महासचिव किशन सिंह राठौड़ ने बताया कि राज्य सरकार के सभी विभागों, बोर्ड व निगमों में सातवां वेतन आयोग लागू हो चुका है लेकिन रोडवेजकर्मियों को अभी तक बकाया डीए व बोनस का भी भुगतान नहीं हुआ है। रोडवेज ने अप्रैल 2014 से अभी तक रिटायर्ड कर्मचारियों को भुगतान नहीं किया है। दरअसल रोडवेज पर करीब 650 करोड़ बकाया चल रहा है।