Focus Bharat

जिसने थाने में रिपोर्ट लिखाई वो निकला कातिल

फोकस भारत/ जयपुर। जयपुर के गांधीनगर से गायब युवती के केस में बड़ा खुलासा हुआ है। गुजरात की आयकर विभाग की बड़ौदरा शाखा में तैनात इनकम टैक्स इंस्पेक्टर लोकेश ने ही खुद की पत्नी मुनेश की हत्या की थी, हत्या करने के बाद उसने शव को बड़ोदरा में ही छुपाया और खुद ने ही जयपुर आकर परिजनों के साथ मिलकर गांधीनगर थाने में अपनी पत्नी मुनेश की गुमशुदगी दर्ज कराई।

ऐसे हुआ खुलासा
गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और कई लोगों की कॉल डिटेल निकालना शुरू कर दिया, करीब 5 दिन की मशक्कत के बाद पुलिस को प्रथम दृष्टया शक लापता मुनेश के पति लोकेश पर गया। मामले को गंभीर मानते हुए खुद DCP कुंवर राष्ट्रदीप ने मामले में निगरानी शुरू कर दी, जांच के हर पहलू पर खुद ने निगाह बनाए रखें और थाना प्रभारी गांधीनगर को दिशा निर्देश दिए। पुलिस की जांच कदम कदम आगे बढ़ रही थी तो वहीं लोकेश को खुद की चिंता भी सताने लगी। लेकिन उसने कुछ भी किसी को बताने से इनकार कर दिया गत 20 अप्रैल की शाम को जब उसे लगा कि मैं अभी नहीं तो कुछ दिनों बाद मेरा राज खुल जाएगा तो उसने अपने एक परिचित को खुद का हाथ होने की बात कही, इस पर उसने परिवार वालों को जानकारी दी की लोकेश ने ही मुनेश के साथ कुछ गलत किया है और वह छुपा रहा है।इस पर परिजनों ने लोकेश से कड़ाई से पूछताछ की तो हत्या करने की बात सामने आई और सबको वडोदरा में छिपाने की बात कही। यह बात लोकेश के परिजनों ने मुनेश के परिजनों को बताई है, ऐसे में लोकेश के परिजन उसे गांव से लेकर थाने में सरेंडर के लिए रवाना हो चुके हैं। लोकेश से परिजनों ने पूरी तरह नाता तोड़ लिया है और वह खुद उस को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात कह रहे हैं।

पुलिस को किया गुमराह
मुनेश यहां गांधीनगर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी, जब उसका पति लोकेश गुजरात के बड़ोदरा शाखा में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। 3 माह पहले ही मुनेश को यहां जयपुर भेजा गया था और वह दिन रात पढ़ाई कर तैयारी कर रही थी। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ की 9 अप्रैल को मनीष अपने PG स्थित रूम पर नहीं पहुंची थी ऐसे में उसके पीजी हॉस्टल संचालक ने परिजनों को सूचना दी। उसके बाद परिजनों ने गांधीनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई, पुलिस ने गुमशुदगी के आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी।

मर्डर की वजह
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर लोकेश ने अपनी पुरानी परिचित महिला और दोस्त के साथ मिलकर अपनी पत्नी मुनेश की हत्या की है। शव को बड़ोदरा स्थित किसी जगह पर गाड़ दिया है। लोकेश के परिजन जल्द ही गांधीनगर थाने पहुंचकर उसको सरेंडर करवाने वाले हैं, इसके बाद अन्य आरोपियों की तलाश चल रही है।