एक दिन में 5 शॉर्ट फिल्म शूट करने का बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए कैसे

Facebooktwittergoogle_plusredditpinterestlinkedinmail

फोकस भारत। जयपुर फिल्म फोरम एक दिन मे 5 शॉर्ट फिल्म शूट करने का वर्ल्ड रिेकार्ड बनाने जा रहा है। जयपुर फिल्म फोरम के मुताबिक पूरी दुनिया मे इस तरह का कोई वर्ल्ड रिेकार्ड नही बना है। जयपुर फिल्म फोरम के डायरेक्टर मोहसिन खांन ने बताया कि जयपुर के फिल्मी संसार को ग्लोबल पहचान देने के लिये वो ये रिकार्ड बनाने कि कोशिश कर रहे है। ताकि देश विदेश में हमारे जयपुर का नाम नोटिस मे आये और इंटरनेशनल फिल्म मेकर यहां फिल्मे बनाने आये जिससे हमारे कलाकारो को मौका मिले और जयपुर एक बड़े फिल्मी हब कि तरह डवलप हो।

फिल्म के एसोसियेट डायरेक्टर जफर एैजाज खांन ने बताया कि इन 5 शॉर्ट फिल्म का लेखन और निर्देषन मोहसिन खांन ही करेंगे, सभी फिल्मो का टोपिक अलग अलग लिया गया हे, जैसे डोन्ट डिंक एण्ड ड्राइव ,हिन्दु मुस्लिम भाई चारे पर आधारित ’तीजा रंग, उठाईगीरे, द डाॅक्टर, और ब्लात्कार जैसे मुददे पर ’दर्द’ नाम कि सेन्सिटिव षॅार्ट फिल्म भी इसमे शामिल हेै। 24 घण्टे मे 5 षॅार्ट फिल्म बनानी हे इसके लिये जल्द ही लोकेशन और कलाकारो का चयन जल्द ही शुरु किया जायेगा और ज्यादातर कलाकार जयपुर से ही लिये जायेंगे।

काॅर्डिनेटर राजीव महर्पि ने बताया कि गीनीज बुक अॅाफ वल्र्ड रिेकार्ड के मैनेजमेन्ट टीम से सम्पर्क किया जा चुका हे और रिेकार्ड के लिये आवेदन भी किया जा चुका हे। 12 मई 2018,शनिवार को सुबह 6 बजे से अगली सुबह 6 बजे तक 24 घण्टे मे 5 षॅार्ट फिल्म षुट कि जायेगी। ज्यादा जानकारी जल्द ही साझा की जायेगी।

जयपुर फिल्म फोरम 13 से ज्यादा शॉर्ट फिल्म बना चुका हे जिनमे शामिल है जयपुर बलास्ट पर आधारित ’जस्ट ए मिनट’ सैल्युट ,सोनम गुप्ता, सुसाइड अटैम्प्ट,सबक, यारा रे आदि इसके अलावा हाल ही मे बनाइ गई बड़ी फिल्म ’जयपुर जंक्षन’ साथ ही फिल्मो पर वर्कशॉर्प डिबेट,स्क्रीनिंग, एक्जीबिशन भी अरैंज की है। इन फिल्मो को नेशनल और इंटरनेशनल फेस्टिवल मे भी भेजा जायेगा, साथ ही सोशियल मीडिया पर भी रिलीज किया जायेगां जिसे युटयुब चैनल ‘जयपुर फिल्म फोरम’ पर भी देखी जा सकती हे।