फोकस भारत। राजस्थान के प्रतिष्ठित जयपुर कोट्योर शो-सीजन 5 की तैयारियों को परवान चढ़ाते हुए बुधवार को फैशन लेबल फ्यूशिया के डिजाइनर रिद्धिमा गोधा-गौरव गौड़ एवं मेकअप आर्टिस्ट रिंकी विजय ने अपनी क्रिएटिविटी से मीडिया को अवगत कराया। सी-स्कीम स्थित ला पामेला लाउन्ज में हुए कार्यक्रम में मॉडल्स ने रिद्धिमा गोधा-गौरव गौड़ के डिजाइन किए गए परिधान पहनकर उनकी सृजनात्मकता की झलक पेश की, वहीं आधुनिक नारी के सौन्दर्य बोध को मेकअप और हेयर स्टाइल्स के लिए दर्शाया। इस अवसर पर एनएस पब्लिसिटी से जे.डी. माहेश्वरी, ऑस्टेªलिया के ज्वैलरी ब्राण्ड सैमी की ओनर सैमी सामन्ता, मैपल प्रोडक्शन्स की डायरेक्टर स्वीटी सोनी उपस्थित थे। जयपुर कोट्योर शो के डायरेक्टर दीपक नाहर ने बताया कि शो की ऑफिषियल मेकअप पार्टनर शेड्स बाय जस्सी छाबड़ा, ऑफिषियल कोरियोग्राफर शाय लोबो हैं। उल्लेखनीय है कि सीतापुरा स्थित ज़ी स्टूडियो में 23 एवं 24 फरवरी 2018 को ‘‘जयपुर कोट्योर शो-सीजन 5’’ आयोजित किया जाएगा।

फैशन लेबल ‘‘फ्यूशिया’’ की डिजाइनर रिद्धिमा गोधा एवं गौरव गौड़ ने बताया कि स्प्रिंग-समर सीजन को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपना कलेक्शन ‘‘डेट नाइट’’ डिजाइन किया है। इस कलेक्शन में डिजाइनर्स ने रेडी टू वीयर कॉकटेल डेªसेज और ईवनिंग गाउन्स का समावेश किया है। आज की वीमन्स के लुक को अधिक सुन्दर दर्शाने के उद्देश्य से रिद्धिमा ने गाउन्स के टेªडिशनल पैटर्नस को बबल गम पिंक, सी ग्रीन, क्लासी ग्रे, आईसी पीच आदि मॉडर्न कलर्स में बखूबी पेश किया है। गौरव गौड़ ने बताया कि समर सीजन में यूजन किए जाने वाले जॉर्जेट, शिफॉन, नेट, कॉटन, साटिन क्रेप सरीखे फैब्रिक्स में डेªप किए गए इस समर-स्प्रिंग कलेक्शन की खूबसूरती फैशन प्रेमियों को पसंद आएगी।
जयपुर कोट्योर शो की पार्टिसिपेटिंग मेकअप आर्टिस्ट रिंकी विजय ने बताया कि फैशन सीक्वेंस के दौरान वे हाई फैशन, वेस्टर्न, इण्डियन टेªडिशनल और एशियन ब्राइडल मेकअप और हेयर स्टाइल्स कॉन्सेप्टस को शोकेस करने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मॉडर्न ब्राइड्स हैवी मेकअप के स्थान पर सॉफ्ट लुक पसंद करती हैं और इसी के अनुरूप मैं हेयर स्टाइल्स और मेकअप का कॉम्बीनेशन प्रजेन्ट करने जा रही हूं, जिन्हें 10 नेशनल-इंटरनेशनल मॉडल्स पर एप्लाई कर जयपुर कोट्योर शो में पेश किया जाएगा।

कृपलानी होंगे मुख्य अतिथि
जयपुर कोट्योर शो की डायरेक्टर स्वीटी सोनी ने बताया कि 23 फरवरी 2018 को शाम 7 बजे होने वाले उद्घाटन समारोह में राजस्थान सरकार के नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी मुख्य अतिथि होंगे। विशिष्ट अतिथियों में बीकानेर के पूर्व राजघराने की राजकुमारी एवं विधायक सिद्धि कुमारी, ज़ी समूह के रीजनल हैड जगदीश चन्द्र एवं जयपुर महापौर अशोक लाहोटी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

डिजाइनर हिम्मत सिंह की सीक्वेंस से होगा आगाज
जयपुर कोट्योर शो के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव गौड़ के अनुसार प्रख्यात फैशन डिजाइनर हिम्मत सिंह की सीक्वेंस से दो दिवसीय फैशन शो की शुरूआत होगी। शो के पहले दिन दीपक, प्रीति, रिशिका, मिली पटेल, अंशुमान नायर, जूही दीवान, शैली करवा-अंशिका जोधका, रिद्धिमा गोधा-गौरव गौड़, हीना मोदी अपने-अपने कलेक्शन शोकेस करेंगे। पहले दिन का ग्राण्ड फिनाले एलेक्स टिवन्टीन के डिजाइनर महिपाल सिंह-मेनल राठौड़ के नाम रहेगा। शो के दूसरे दिन के ओपनिंग फैशन डिजाइनर मोहित फलोड़ रहेंगे। इस दौरान एकता-पार्थ अजमानी, प्रियंका वर्मा, शिवम चौधरी, जयराज सकारिया, राहुल जोशी व डिमोली शाह, प्रतीक जेठवानी अपने-अपने कलेक्शन प्रजेन्ट करेंगे। दूसरे दिन की फिनाले डिजाइनर आशना वासवानी होगीं।
गुजरात के फैशन डिजाइनर्स भी करेंगे शिरकत
शो में राजस्थान के अलावा गुजरात फैशन डिजाइनिंग टीम प्रमुख रूप से अपने डिजाइन्स शोकेस करेगीं। इसमें सूरत से फैशन डिजाइनर हीना मोदी इण्डो-वेस्टर्न, राहुल जोशी और डिमोली शाह टेªडिशनल कॉकटेल डेªसेज, मिली पटेल और अंशुमान नायर वेस्टर्न आउट फिट्स, अहमदाबाद के डिजाइनर जयराज सकरिया मेन्सवीयर और अहमदाबाद की ही फैशन डिजाइनर प्रियंका वर्मा वेस्टर्न डेªसेज पर हैण्ड पेंटिंग्स का कलेक्शन शोकेस करेंगे। इसके अलावा ऑस्टेªलिया के सिडनी से ज्वैलरी ब्राण्ड सैमी का कलेक्शन शोकेस कर शो को इंटरनेशनल टच दिया जाएगा।
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज बिखेरेंगी ग्लैमर
जयपुर कोट्योर शो के डायरेक्टर दीपक नाहर ने बताया कि इस दो दिवसीय फैशन शो में नामचीन सेलिब्रिटीज ग्लैमर की चमक बिखेरेगीं। बॉलीवुड अभिनेता राजीव खण्डेलवाल फैशन डिजाइनर हिम्मत सिंह, अभिनेत्री संगीता बिजलानी डिजाइनर मोहित फलोड़, बिग बॉस फेम अभिनेत्री गौहर खान डिजाइनर जूही दीवान, अभिनेता राहुल रॉय, अभिनेत्री रितु शिवपुरी और स्पिलिटज्विला फेम एक्टेªस मोनिका मेरीजेन फैशन डिजाइनर आशना वासवानी के लिए रैम्प पर बतौर शो स्टॉपर कैटवॉक करेंगे। जयपुर कोट्योर शो में 20 से अधिक मिस इण्डिया फेम मॉडल्स एवं एलीट मिस राजस्थान की 45 मॉडल्स रैम्प पर कैटवॉक कर फैषन की रंगत बिखेरेंगीं।