फोकस भारत। जय राजपुताना संघ के संस्थापक भंवरसिंह रेटा ने कहा है कि समाज की मांगों पर ध्यान नहीं देने के विरोध में राजस्थान गौरव यात्रा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री वसुंधराराजे को काले झंडे या काले गुब्बारे दिखा सकते हैं। पद्मावती, आनंदपाल प्रकरण में राजपूत समाज पर लगाए मुकदमे वापस लेने, आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने के लिए संविधान में संशोधन के लिए विधानसभा में प्रस्ताव लेकर केंद्र सरकार को भेजने, एक हजार करोड़ के बजट के साथ महाराणा प्रताप बोर्ड का गठन करने की मांग है।
चुनाव में समाज दिखाएगा आईना
भंवर सिंह रेटा ने साफ किया कि राजनीती से जुडे कुछ नेता खुद का समाज का नेता बता रहे हैं लेकिन समाज इसके सख्त खिलाफ है। उन्होंने कहा कि उद्घाटन कार्यक्रम के अलावा राजस्थानभर में राजपूत समाज के कार्यकर्ता इसका विरोध करेंगे। उन्होने राजपूत समाज को बरसाती मेंढक कहने की बात पर कहा कि अब चुनाव के समय पर राजपूत समाज बता देगा कि राजपूत युवा कौन है। उन्होंने कहा कि स्वर्ण समाज, अल्पसंख्यक समाज और गुर्जर समाज के साथ दलितों का भी समर्थन मिल रहा है क्यों की वे भी इस भाजपा के कार्यकाल में परेशान हो गये है।
वसुंधरा और किरण माहेश्वरी की जमानत कराएंगे जब्त
भंवर सिंह रेटा ने कहा कि नवम्बर में होने वाले विधानसभा चुनाव में राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे की झालावाड़ा तथा प्रदेश की उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी के राजसमंद क्षेत्र से जमानत जब्त करवाई जाएगी। इसके लिए राजपूत और रावणा राजपूत समाज के हजारों युवा अभी से जुट गए हैं। वसुंधरा राजे सीएम रहते दोनों समाजों को कुलचने में कोई कसर नहीं छोड़ी तो माहेश्वरी राजपूत समाज का मजाक उड़ाते हुए चूहा कहा। राजपूत समाज को चूहा कहने की हिम्मत दिखाने वाली किरण माहेश्वरी को अब बताया जाएगा कि राजपूत समाज में कितनी ताकत है। रेटा ने कहा कि माहेश्वरी को चुनाव से पहले भी सबक सिखाया जा सकता है। इसके लिए समाज के युवक-युवतियों को तैयार किया जा रहा है।