फोकस भारत। 1 साल पहले Zee मीडिया ग्रुप में बतौर रीजनल चैनल्स के CEO जॉइन करने वाले राजस्थान कैडर के पूर्व IAS जगदीश चंद्रा ने Zee मीडिया के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है । जगदीश चंद्र ने 8 साल ई टीवी के चैनल हेड और CEO के रूप में काम करने के बाद 4 जनवरी 2017 को Zee मीडिया के रीजनल चैनल्स के CEO के रूप में Zee media को जॉइन किया था । उसके बाद जगदीश चंद्रा को ZMCL के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया था । जगदीश चंद्र के नेतृत्व में करीब 10 साल से घाटे में चल रहे Zee राजस्थान इस साल प्रॉफिट में आ गया और 41 करोड़ का रेवेनुए इकठ्ठा किया । यही नहीं Zee मीडिया के एक और घाटे में चल रहे उर्दू छन्नेल Zee Salaam को भी पहले ही साल में ब्रेक इवन करवाया और प्रॉफिट में लाये । यही नहीं मई 2017 में शुरू किए गए Zee हिंदुस्तान को भी पहले ही साल कुल 40.63 करोड़ का रेवेनुए दिया और ब्रेक इवन किया जो न्यूज़ टेलीविजन के इत्तिहास में एक रिकॉर्ड है । Zee मीडिया के 14 चैनल्स में से सबसे ज्यादा ग्रोथ देने वाले पहले 3 चैनल जगदीश चंद्रा के पास थे । इससे पहले ई टीवी में जबरदस्त काम करते हुए घाटे में चल रहे चैनल को उबारा और जब ई टीवी छोड़ा तब 57 करोड़ का पॉजिटिव EBITDA था जो भी एक इत्तिहास है । पिछले 10 सालों में रीजनल न्यूज़ चैनल्स के बेताज बादशाह के रूप में अपनी पहचान बना चुके जगदीश चंद्रा ने अपना इस्तीफा देते हुए zee मीडिया के चेयरमैन डॉ सुभाष चंद्रा का पिछले एक साल में मिले मार्गदर्शन के लिए आभार जताया है ।
फर्स्ट इंडिया न्यूज को मिलेगी ताकत
मीडिया जगत के आइकन जगदीश चंद्रा ने अब फर्स्ट इंडिया न्यूज़ के साथ अपनी नई पारी की शुरूआत की है। इससे फर्स्ट इंडिया न्यूज को नई ताकत मिलेगी। जगदीश चंद्रा ने शुक्रवार देर शाम फर्स्ट इंडिया न्यूज विजिट किया, जहां चैनल के डायरेक्टर विरेन्द्र चौधरी ने उनका बुके भेंट कर स्वागत किया गया है। फर्स्ट इंडिया न्यूज में बतौर CMD चेयरमैन के पद पर ज्वॉइन कर लिया है। इस अवसर पर चन्द्रा ने सभी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब फर्स्ट इंडिया न्यूज प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश की आवाज बनेगा, जहां दर्शकों को ‘सबसे आगे, सबसे पहले’ रखा जाएगा। माना जा रहा है कि इस साल होने वाले राजस्थान चुनावों के चलते जगदीश चन्द्रा ने ये कदम उठाया है। जिससे चुनाव के मद्देनजर फर्स्ट इंडिया न्यूज को नई ऊर्जा औऱ नई ताकत मिलेगी।
गौरतलब है कि जगदीश चंद्रा राजस्थान में ब्यूरोक्रेट के तौर पर एक लंबी पारी खेल चुके हैं। जगदीश चंद्रा 2017 जी मीडिया समूह से जुड़े थे और तब से वे इसके रीजनल चैनलों को आगे ले जाने की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वे इससे पहले ईटीवी न्यूज नेटवर्क के सीईओ के तौर पर कार्यरत थे, जहां उन्होंने आठ सालों तक काम किया। ईटीवी के रीजनल न्यूज नेटवर्क को घाटे से उबारने का श्रेय चंद्रा को ही दिया जाता है। 2008 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने से पहले जगदीश चंद्रा राजस्थान ब्यूरोक्रेसी में एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी थे, जिसके बाद वे ईटीवी मध्य प्रदेश और ईटीवी राजस्थान में शामिल हो गए। वे इसके संपादकीय अनुभाग के प्रमुख भी थे।
