फोकस भारत। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने किंग्स इलेवन पंजाब को 4 विकेट से मात देकर आईपीएल सीजन 11 में जीत से अपना खाता खोल दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 19.2 ओवर में 155 रन पर ढेर हो गई और RCB को जीत के लिए 156 रनों का टारगेट मिला। जवाब में RCB ने 19.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। बेंगलुरु के लिए अब्राहम डिविलियर्स ने 40 गेंदों में 57 रन बनाए जिसमें चार छक्के और दो चौके शामिल हैं।