जयपुर में पर्यटन, कला औऱ भाषा पर अन्तरराष्ट्रीय सेमिनार का आगाज,यूथ में दिखा क्रेज

Facebooktwittergoogle_plusredditpinterestlinkedinmail

फोकस भारत। जयपुर के राजापार्क स्थित लाल बाहदुर शास्त्री कॉलेज(एलबीएस) में शुक्रवार को थार ट्रस्ट जयपुर की ओर से दो दिवसीय ‘लोक सरोकार’ विषय पर अन्तरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में देश-विदेश के 500 से ज्यादा शिक्षक, शोधार्थी और पर्यटन विषय से जुड़े विशेषज्ञो ने भाग लिया। सेमिनार के पहले दिन एसएनडीटी वुमन यूनिवर्सिटी मुम्बई की कुलपति प्रो. शशिकला वनजारी , प्रागेश्वर तिवारी, सीएस, डॉ. श्याम अग्रवाल , प्रो, स्वास्त्रा, ड़ॉ. राजीव श्रीवास्तव, ड़ॉ. सुधीर सोनी, संजय गौड़, डॉ. प्रभात शर्मा ने दीप प्रज्जवलन कर सेमिनार की शुरुआत की।

इस सेमिनार में इंडोनेशिया के बाली शहर की उदयाना यूनिवर्सिटी के रेक्टर और प्रोफेसर ने भी शिरकत की। इस वैचारिक महाकुंभ के पहले दिन लोगों क्रेज दिखाई दिया। पर्यटन, कला और भाषा जैसे विषय पर मंथन किया गया। जहां वक्ताओं ने अपने विचार रखे। ये सेमिनार 9 सितम्बर तक चलेगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.