ICC वुमन्स वर्ल्ड कप:ऑस्ट्रेलिया से 12 साल बाद बदला लेकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

Facebooktwittergoogle_plusredditpinterestlinkedinmail

फोकस भारत/डर्बी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ICC वुमन्स वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है। गुरुवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में उसने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हरा दिया। मैच में 282 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 40.1 ओवर में 245 रन पर आउट हो गई। इससे पहले भारत ने 42 ओवर में 4 विकेट खोकर 281 रन बनाए थे। जिसमें हरमनप्रीत कौर ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए रिकॉर्ड 171* रन बनाए। वे प्लेयर ऑफ द मैच बनीं। बारिश से प्रभावित ये मैच 42-42 ओवर का था।

हरमनप्रीत कौर के तूफानी तेवर और गेंदबाज़ों की अच्छी गेंदबाज़ी से भारत ने मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया को 36 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश एंट्री कर ली है। फाइनल में उसका मुकाबला रविवार को लाड्र्स में घरेलू टीम इंग्लैंड से होगा। हरमनप्रीत ने भारतीय महिला वनडे की इतिहास की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। उन्होंने 115 गेंदों पर 20 चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 171 रन बनाये।

भारत दूसरी बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है। इससे पहले वह 2005 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गये टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा था जहां उसे आस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। भारतीय टीम ने इस तरह से उस हार के अलावा मौजूदा टूर्नामेंट के लीग मैच में अपने इस प्रतिद्वंद्वी से मिली हार का भी बदला चुकता कर लिया। भारत अब फाइनल में उस इंग्लैंड से भिड़ेगा जिसे उसने लीग चरण के पहले मैच में शिकस्त दी थी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.