Focus Bharat

इस कैफे में तोड़फोड़ कर निकाल सकते हैं अपनी भड़ास

फोकस भारत/इंदौर। मध्यप्रदेश में इंदौर के चंद्रनगर इलाके में अनोखा कैफे हर किसी को आकर्षित कर रहा है। वजह है गुस्से को शांत करने के लिए कैफे में तोड़फोड़ का जोन होना। दरअसल भड़ास कैफे के नाम से यहां एक ऐसा कैफे है जहां कोई भी जाकर अपने गुस्से को शांत करने के लिए तोड़फोड़ कर सकता है।

देश में विदेशी तर्ज पर कैफे का प्रचलन सभी शहरों में तेजी बढ़ रहा है। वहीं इंदौर में विदेशी तर्ज पर भारत का पहला अनोखा भड़ास कैफे बर्फानी धाम रोड़ पर सिंडीकेट बैंक के पास चंद्रनगर में 27 ए मकान में दो मंजिला भवन में शुरू किया गया है। कैफे भड़ास में अपने आक्रोश या गुस्से को व्यक्त करने के लिए तोड़फोड़ करने की पूरी आजादी है। चाहे बॉस से परेशान होकर ऑफिस का सामान तोड़ना चाहते हैं या फिर बीबी का गुस्सा घर के बर्तनों पर निकालना चाहें इतना ही नहीं प्रेम में धोखा खाकर अगर आप लेपटॉप की स्क्रीन तोड़कर ही सुकुन महसूस करते हैं तो वो भी यहां मौजूद है। पैसा भी इसी आधार पर है कि आप क्या तोड़ना चाहते हैं। हर वो सामान यहां मौजूद है जो आप तोड़ना चाहते हैं। और इस सामान का पैसा भी कैफे में ही आप से वसूला जाएगा जिसे आपने तोड़ा है।

भड़ास कैफे में तोड़फोड़ कर गुस्सा शांत करती युवती

अक्सर विदेशों में इस तरह के एंगर रूम होते हैं लेकिन देश में ऐसा पहला प्रयोग है जहां आप सामान की तोड़फोड़ कर के आराम से एक कप कॉफी या चाय सुकुन से पी सकें।
सुकुन के पलों के लिए भी अलग से जगह इस कैफे में डिजाइन की गई है जहां प्राकृतिक थीम से लेकर आर्मी और अन्य थीम भी है। यहां एक योगा जोन भी जिसमें उपभोक्ता योगा भी कर सकते हैं।

कैफे मालिक अतुल मलिकराम कहते हैं कि कैफे में तोड़फोड़ करने के लिए हम अपने उपभोक्ताओं की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाता है इसके लिए बाकायदा तोड़फोड़ से पहले एक पूरी ड्रेस आपको पहननी होगी जिससे आपको तोड़फोड़ के दौरान कहीं चोट नहीं लगे। इस यूनिफोर्म में हेलमेट,दस्ताने,जूते और कोट भी शामिल है। दरअसल मालिकराम के मुताबिक वे कुछ अलग करना चाहते थे और विदेशों से ये कॉन्सेप्ट वो अपने देश में लाए हैं जो काफी पसंद किया जा रहा है। अप्रेल महिने में ही इस कैफे को शुरू किया गया है।

ये है कैफे में सामान तोड़ने की दरें –

टीवी – 750
लैपटॉप स्क्रीन – 1000
कप-2
घड़ी -50
गिलास -5
गमला -7.50