राहुल गांधी को नेता नहीं मानता, प्रियंका राजनीति में आएं : हार्दिक पटेल

समारोह में सचिन पायलट क के साथ हार्दिक पटेल( साभार ट्विटर)
Facebooktwittergoogle_plusredditpinterestlinkedinmail

फोकस भारत। गुजरात पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने शुक्रवार को कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को ‘अपना नेता’ नहीं मानते और उन्होंने प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में प्रवेश की वकालत की। दरअसल पार्टीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) के नेता ने घोषणा की कि योग्यता के अनुरूप 25 वर्ष का होने के बावजूद वह आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। पटेल ने यहां एक समारोह में कहा, ‘मैं राहुल गांधी को व्यक्तिगत स्तर पर पसंद करता हूं लेकिन मैं उन्हें नेता नहीं मानता क्योंकि वह मेरे नेता नहीं हैं।’