कांग्रेस की दमदार महिला नेत्री ने थामी ‘बोतल’, बेनीवाल ने 25 प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी

Facebooktwittergoogle_plusredditpinterestlinkedinmail

फोकस भारत। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में 200 सीटों पर 7 दिसम्बर को मतदान है। हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने 25 प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी है। इससे पहले रविवार रात को अपनी तीसरी सूची जारी कर दी थी। इस सूची में 16 प्रत्याशियों के नाम किए घोषित किए थे। अब तक बेनीवाल ने कुल 66 प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है।बेनीवाल ने पहली सूची में 11 प्रत्याशी, और दूसरी सूची में 14 तीसरी लिस्ट में 16 प्रत्याशी और चौथी लिस्ट में 25 उम्मीदवारों के नामोौं का एलान किया है। वहीं इस लिस्ट में हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस से बागी स्पर्धा चौधरी को फुलेरा से अपना उम्मीदवार बनाया है। स्पर्धा चौधी दमदार युवा महिला नेत्री है जिससे बेनीवाल की पार्टी को मजबूती मिलेगी।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की चौथी लिस्ट

पचपदरा नारायण राम चौधरी (पटेल)
गंगापुर पंखीलाल मीणा
फुलेरा स्पर्धा चौधरी
पिलानी (sc) अनील नायक
उदयपुरवाटी सुमन कुल्हरी
केशवराय पाटन (sc) कमलेश बैरवा
किशनपोल अब्दुल खान
रतनगढ़ पवित्रा पत्नी पूर्णाराम
भरतपुर मोहन सिंह चौधरी
सरदारशहर बलदेव सहारण
लूणी भंवरलाल चौधरी (जानादेसर)
आसिंद मनसुख सिंह गुर्जर
चाकसू (sc) हेमंत विजय
नोखा इंदु देवी तरड़
खेतड़ी अमर सिंह गुर्जर
लूणकरणसर विजयपाल बेनीवाल
बीकानेर पूर्व डॉ विवेक माचरा
बस्सी (st) राजेंद्र कुमार मीणा
भादरा शेर सिंह बेनीवाल
दातारामगढ़ मुकेश कुमार
आमेर जुगल किशोर मीणा
विराटनगर सनिलता खटाना
श्री डूंगरगढ़ दानाराम घीटाला
सिविल लाइंस विष्णुप्रताप सिंह राठौड़
पाली फरहान खोखर