राजस्थान के गृहमंत्री बोले- 40 जिलों के लिए ईमानदार SP तलाशो

गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने पुलिस मुख्यालय में बुधवार को हुई मीटिंग का फोटो
Facebooktwittergoogle_plusredditpinterestlinkedinmail

फोकस भारत/जयपुर। पुलिस ने अपराध और अपराधी पर कितना अंकुश लगाया और पुलिस में कितनी योजनाओं को लागू किया गया। इन मुद्दों के संबंध में हर माह होने वाली मीटिंग में इस बार राजस्थान के गृहमंत्री ने पुलिस में ईमानदार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तलाशने का मुद्दा भी रखा। गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने पुलिस मुख्यालय में बुधवार को हुई मीटिंग पुलिस महानिदेशक और अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्तर के अधिकारियों का कहा कि हमें 40 जिलों के लिए ईमानदार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी तलाशने हैं। सभी अधिकारी अपने-अपने स्तर पर अधिकारियों की सूची तैयार करें। सरकार तबादला सूची में इन अधिकारियों को प्राथमिकता देगी। करीब 15 मिनट तक इसी मुद्दे पर चर्चा हुई लेकिन कुछ को छोड़कर किसी भी अधिकारी ने कोई सुझाव नहीं दिया। ऐसे में माना जा रहा है कि प्रदेश के 40 जिलों में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को लगाया जाएगा।